Wednesday, May 9, 2012

पॉल दिनाकरन और निर्मल बाबा चला रहे कृपा का कारोबार

नई दिल्ली : पिछले कुछ महीनों में हाई प्रोफाइल बाबा के रूप के उभरे निर्मल बाबा के समोसे, चटनी और गोल्गाप्पेदार कृपा प्रसाद को भोले भाले लोगों ने हाथों हाथ लिया और बाबा पर जमकर अपने खून पसीने की कमाई लुटाई | आम आदमी से पैसा आपने खाते में जमाकर अपने शौक पूरे करने वाले इस बाबा की असलियत मीडिया में आते ही लोगों का भ्रम टूट गया और बाबा के समोसा चटनी के नुस्खों का जादू ख़त्म सा हो गया| निर्मल बाबा की ही तर्ज पर दक्षिण भारत में ईसाई धर्मं प्रचारक पॉल बाबा उर्फ़ पॉल दिनाकरन जीजस क्राइस्ट की दुआ के नाम पर अपना धंधा चला रहे हैं | निर्मल बाबा के बाद जब दिनाकरन पर उँगलियाँ उठीं तो पर्दाफाश ने 500 करोड़ की संपत्ति के पॉल दिनाकरन के विषय में जानकारी जमा करना शुरू किया |


मिली जानकारी के मुताबिक पॉल बाबा चेन्नई के मशहूर ईसाई धर्म प्रचारक डीजीएस दिनाकरन के पुत्र हैं। पॉल के पिता डीजीएस ‌दिनाकरन जीजस क्राइस्ट को अपनी आंखों से देखने का दावा करने के बाद सुर्ख़ियों में आये थे| उनके मुताबिक जब वो अपने जीवन से परेशान होकर आत्महत्या करने जा रहे थे, उस समय क्राइस्ट ने स्वयं प्रकट हो कर उनको रोका था।

4 सितंबर 1962 को डीजीएस ‌दिनाकरन के घर जन्में पॉल 27 वर्ष की आयु में मद्रास यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट साइंस में पीएचडी करने वाले पॉल पहले छात्र थे| पिता की मौत के बाद पॉल ने दक्षिण भारत में धर्म प्रचार के लिए अपनी सभाएं करनी आरंभ कर दी। पिता के रास्ते पर चलते हुए पॉल जीजस क्राइस्ट की दुआ करने वाले पॉल दिनाकरन बन गए| उन्होंने भी अपने प्रचार कार्यक्रमों में बताया कि उनके पिता ने ईसा मसीह से उनकी बात कराई और उन्हें दिव्य ज्ञान दिलाया।

पॉल अपनी प्रार्थना सभाओं में दावा करते हैं कि उनकी शक्ति अनुयायियों को शारीरिक और अन्य समस्याओं से मुक्ति दिलाती है। पॉल भक्तों को ठगने में निर्मल बाबा से भी दो हाथ आगे हैं| पॉल बाबा भी प्रीपेड रिचार्ज कार्ड की तरह अपना प्रार्थना पैकेज बेचते हैं। पॉल जिन भक्तों के लिए जीजस से प्रार्थना करते हैं, उनसे प्रार्थना के नाम पर बड़ी रकम वसूलते हैं। पॉल की प्रार्थना सभाओं में 3000 रुपए में प्रार्थना करने की व्यवस्‍था है। पॉल की माँ स्टेला दिनाकरन एस्थेर प्रेयर ग्रुप के नाम से प्रार्थना सभा चलाती हैं इस ग्रुप के समर्थकों की संख्या भी हजारों में है| यहाँ निर्मल बाबा और पॉल बाबा में एक बड़ा अंतर है निर्मल जहाँ दिल्ली और उसके आसपास अपना समागमन आयोजित करते हैं वहीँ पॉल के दुनिया के अलग-अलग देशों में 30 प्रेयर टॉवर हैं। निर्मल बाबा के समागमन में जहाँ हजारों कि भीड़ होती है वहीँ पॉल की सभाओं में करीब एक लाख तक भक्त हिस्सा लेते हैं।


वर्ष 2008 में पॉल अपने पिता डीजीएस ‌दिनाकरन की बनाई कारुण्या यूनिवर्सिटी और जीसस कॉल्स संस्‍था के प्रमुख बन गए। पॉल अपने प्रवचनों से ईसा मसीह की कृपा बरसाने का दावा करते हैं| सिर्फ पॉल ही नहीं इस कृपा के कारोबार में उनके परिवार के सभी सदस्य हिस्सेदार हैं। पॉल दिनाकरन का सालाना कृपा कारोबार से 5 हजार करोड़ से अधिक का टर्नओवर है। यही नहीं कृपा कारोबारी पॉल बाबा भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल मॉनिटरिंग कमेटी फॉर माइनॉरिटी एजुकेशन का सदस्य भी हैं। निर्मल बाबा जहाँ दूसरों पर निर्भर हैं वहीँ पॉल का 24 घंटे का चैनल रेनबो है जिसपर सिर्फ पॉल की कृपा चलती है। यहाँ एक बात देखनी आवश्यक है कि विगत कुछ वर्षों में सिर्फ निर्मल बाबा या पॉल बाबा ने ही नहीं देश के कई बाबाओं ने मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ अपनी दुकानदारी को चमकाने के लिए ही किया है|

पॉल बाबा की प्रार्थना सभाओं का सजीव प्रसारण दुनिया के 9 देशों के चैनलों पर होता है। पॉल सिर्फ जीसस काल्स मिनिस्ट्री ही नहीं संचालित करते बल्कि इसके नाम पर मैरिज ब्यूरो, जॉब ब्यूरो सहित और भी बहुत से कारोबार करते हैं। पॉल की एक वेबसाइट है, जिसपर ऑनलाइन दान की मांग की जाती है। पॉल बाबा की वेबसाइट पर बिजनेस ब्लेसिंग प्लान भी है, जिसमें बिजनेस के लिए प्रार्थना करने के एवज में फीस रखी गई है।

तो आप ने देखा कैसे पॉल बाबा प्रार्थना के नाम पर करोडो लोगों को ठग रहा है| ऐसे में इसमें और गली के मोड़ पर बैठे उस बाजीगर में क्या अंतर है जो सिर्फ 10 या 20 रुपये में सौतन से मुक्ति से लेकर खोया प्यार तक दिला देता है| इन सबके साथ हम सिर्फ इतना ही कहना चाहते हैं कि खुदा, ईश्वर या जीजस आप के ह्रदय में है इस लिए उसकी सुने न की इन ढोंगी बाबाओं की| क्यों कि दुनिया का कोई भी धर्मं ऐसा नहीं है जो ये कहता हो कि की आप किसी को आशीर्वाद दें या फिर उसके लिए दुआ मांगे तो बदले में पैसे भी लें| हम ने आप को सावधान कर दिया है बाकि आप की मर्जी|

No comments:

Post a Comment