Wednesday, May 9, 2012

लखनऊ कोर्ट का आदेश, निर्मल बाबा के खिलाफ दर्ज हो केस

लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निर्मल बाबा के खिलाफ केस दर्ज करवाने पहुंचे बच्चों की मेहनत बुधवार को आखिर रंग ले ही आई| राज्य पुलिस द्वारा इन बच्चों की शिकायत पर मामला दर्ज न होने की स्थिति में अदालत पहुंचे बच्चों की याचिका पर सुनवाई करते हुए लखनऊ सीजेएम कोर्ट ने पुलिस को निर्मल बाबा के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दे दिए|

आपको बता दें कि तनया (12वीं कक्षा) और आदित्य (10वीं कक्षा) ने 11 अप्रैल को राजधानी के गोमती नगर थाने में निर्मल बाबा के खिलाफ धर्म के नाम पर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की शिकायत दर्ज करवाने के लिए प्रार्थनाप्रत्र दिया था| इन बच्चों ने बाबा के खिलाफ 417, 419, 420 तथा 508 आईपीसी में मुकदमे के लिए एक प्रार्थनापत्र दिया था, लेकिन थानाध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया| थानाध्यक्ष का कहना है कि ये मामला बाहर का है इसलिए यहां पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता| तनया व आदित्य यूपी कैडर के आईपीएस अमिताभ ठाकुर व समाजसेविका नूतन ठाकुर के बच्चे हैं|

पुलिस द्वारा बच्चों की शिकायत को नकारे जाने के बाद इन बच्चों ने अदालत की शरण ली थी| अदालत ने बच्चों की याचिका पर सुनवाई करते हुए यूपी पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया है|

No comments:

Post a Comment