Saturday, April 14, 2012

Readers comments on Nirmal Baba

‘बाज़ीगर संसार कबीरा” , निर्मल नरूला बाजीगरी दिखा रहा हे। 34 लाख का कलेक्शन भी कम नहीं होता । इस इंटरव्यू मे क्या हे? ‘शक्तिया’ , किस की शक्ति ? वह केवल हिन्दू लोगो को देवी /देवताओ की ढोंग पुजा करवाता हे । कौनसा मंदिर बनवाएगा निर्मल नरूला ? कौन हे उशका भगवान ? भगवान के मंदिरो की कमी हे क्या इस देश मे ? अगर ‘शक्तिया’ वास्तव मे होती इन मंदिरो मे तो फिर यह देश 5000 साल तक गुलाम क्यो रहता ? सोमनाथ मंदिर टूटा , क्या उखाड़ लिया शिवजी ने मोहम्मद गजनावी का ? किस शक्ति ने क्या मदद की इस देश की ? किसी की पुजा में कोई भी दोष निकाल कर कि***ो भी गुमराह किया जाता हे। गावों मे आज भी झाड फुक वाला निर्मल नरूला की ही भाषा बोलता हे । फलां देवता के पास फलां फलां पुजा क्यो नहीं की ! देवता नाराज़ हे , जावों फलां फलां पुजा दो , काम हो जाएगा । निर्मल नरूला झारखंड मे आदिवासी बेगा लोगो का फॉर्मूला सीख कर फाइव स्टार मजमा लगा कर चुना लगा रहा हे । वास्तव मे “ईश्वर कुचक्री लोगों का इजाद किया हुआ फार्मूला हे और धर्म बदमासो का आडंबर हे”। शंसार के म्यूज़ियमो मे 6340 देवताओ की टूटी फूटी मूर्तियो का संगृह पड़ा हुआ हे , कभी उनकी पुजा होती थी , नरबली होती थी , मेला लगता था , आज बेकार हे , कहाँ गयी उनकी शक्ति ? देवता , भगवान, अल्लाह यह सब मगज का बहम हे और यह बहम सदियो से बर्बाद कर रहा हे इंशानियत को । सब अटकलबाज़ी हे । सारी फसाद की जड़ गोड (God) ही हे । कभी चंद्रा स्वामी भी बाजीगरी दिखाता था , आज कोर्ट के चक्कर लगा रहा हे । निर्मल नरूला की ‘थर्ड आइ ‘ नहीं यह ‘भ्रस्त आइ’ हे । धुर्त विध्या हे और वो एक्सपेर्ट हो चुका हे । डाकू मचाये शोर , उशका इंटरव्यू वेल प्रीपेर्ड हे , उशका पूरा गिरोह अपना बिज़नस खराब होता देख रहा हे। चालबाज़ आशिक बावली रांड को जाल मे फसाये रखता हे और निर्मल नरूला भी अपने बावले ,लालची , मूर्ख लोगो को जाल मे फसाय रखेगा । हिंदुस्तान मे जो जितना घटिया, वो उतना ही पुजयनीय होता हे । नरूला की कमाई बढ़ती जाएगी । पट्ट- पट्टी साई बाबा 450000 करोड़ की प्रॉपर्टि छोड़ कर मारा । धर्म अफीम हे और पिछलग्गू अफीमची हे , कुछ लोग जन्म से ही पिछलग्गू होते हे बस उनको बाबा/ ज्योतिषी लोग मिल जाते हे और उनको संतोष मिल जाता हे , एक मानसिक उन्माद खतम हो जाता हे , एक मानसिक शरण मिल जाती हे । डरपोक , लालची, बेईमान ही सबसे जियादा धार्मिक होता हे । वो ही ज्योतिषियो की तरफ जाता हे । ईमानदार को कोई गोड्ड /भगवान/अल्लाह /ज्योतिष की जरूरत नहीं होती ।

Nirmal baba samagam, nirmal baba photo, images, nirmal baba biography, history, contact number,

No comments:

Post a Comment