Saturday, April 21, 2012

Nirmal baba fraud -निर्मल बाबा का पर्दाफाश करने वाले आजतक, स्‍टार न्‍यूज तथा न्‍यूज एक्‍सप्रेस को फायदा

अन्‍य सभी चैनलों को नुकसान : इलेक्‍ट्रानिक मीडिया के लिए पिछला सप्‍ताह निर्मल बाबा के नाम रहा. तमाम चैनल निर्मल बाबा को लेकर कार्यक्रम चलाते नजर आए. किसी चैनल ने पर्दाफाश किया तो किसी ने इंटरव्‍यू चला कुछ चैनलों ने चुप्‍पी साधे रखी. इस सप्‍ताह जिन चैनलों ने बाबा के खिलाफ खबरें चलाईं उसकी बल्‍ले बल्‍ले रही. अन्‍य चैनलों की टीआरपी में गिरवाट दर्ज की गई. बाबा का पर्दाफाश करने वाले आजतक, स्‍टार न्‍यूज था न्‍यूज एक्‍सप्रेस के टैम शेयरों में वृद्धि देखने को मिली.
हालांकि शेयर वृद्धि के बाद भी चैनलों की रेटिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. आजतक लगातार नम्‍बर एक बना हुआ है. इस बार उसने लम्‍बी छलांग लगाते हुए पहले और दूसरे नम्‍बर की दूरी भी बढ़ा दी है. आजतक 3.1 अंकों की बढ़त के साथ 19.4 पर पहुंच गया है. स्‍टार न्‍यूज भी 3.5 अंकों की बढ़त के साथ 15.5 पर पहुंच गया है. इंडिया टीवी तीसरे नम्‍बर पर पहुंच गया है, उसे 0.1 अंक का घाटा उठाना पड़ा है. इसी तरह क्रमश: न्‍यूज24 को 1.5, जी न्‍यूज को 0.5, आईबीएन7 को 0.5, तेज को 0.3, एनडीटीवी इंडिया को 0.8, समय को 1.2, पी7 न्‍यूज को 1.5 अंकों का नुकसान हुआ है. इसके बाद मौजूद न्‍यूज एक्‍सप्रेस को .5 अंक का फायदा हुआ है.
इस सप्‍ताह चैनलों की टीआरपी -
आजतक - 19.4, स्टार न्यूज़ - 15.5, इंडिया टीवी - 13.1, न्यूज़24 - 9.1, ज़ी न्यूज़ - 8.2, आईबीएन7 - 7.5, तेज - 5.2, एनडीटीवी इंडिया - 5.1 समय - 5, पी7 न्यूज़ - 4.3, न्यूज़ एक्सप्रेस - 3.8

No comments:

Post a Comment