Saturday, May 19, 2012

निर्मल बाबा के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी

अररिया (बिहार)।। बिहार की एक अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में शनिवार को निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया।
अररिया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येंद्र रजक की अदालत ने निर्मल बाबा के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया। अदालत ने यह आदेश अनुसंधानकर्ता द्वारा कोर्ट में दाखिल किए गए अनुरोध पत्र के बाद दिया।

अररिया के पुलिस अधीक्षक(एसपी) शिवदीप लांडे ने बताया कि आरोपी निर्मल बाबा की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई है, यह टीम उन्हें जल्द गिरफ्तार करेगी।

गौरतलब है कि फारबिसगंज थाने में राकेश कुमार सिंह ने निर्मल बाबा पर भाग्य बदलने के नाम पर रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए गत 21 अप्रैल को मामला दर्ज कराया था। सिंह के बयान के आधार पर निर्मल बाबा पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-417 एवं 420 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी। सिंह का आरोप है कि वह एक कंपनी में नौकरी करते थे। नौकरी में कुछ परेशानी आने पर वह बाबा के संपर्क में आए और बाबा के कहने पर उन्होंने पंजाब नैशनल बैंक के एक खाते में एक हजार रुपये जमा किए। सिंह की शिकायत है कि समस्या के समाधान के लिए निर्मल बाबा द्वारा बताए गए उपायों से उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ। लाभ के बजाय उनका और नुकसान हो गया। इस मामले की जांच फारबिसगंज के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी ) कर रहे हैं।

Sunday, May 13, 2012

जब प्यार चढ़ा परवान तो दुनिया के बंधन तोड़ बहनों ने की हदें पार

अम्बाला. पंद्रह दिन पहले घर से गायब हुई दो मौसेरी बहनों ने आपस में ही ब्याह रचा लिया। शनिवार को एक युवती के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर दोनों को नारी निकेतन करनाल भेज दिया गया। दोनों युवतियां बालिग हैं।

अम्बाला कैंट की पूनम का पहनावा और हाव-भाव बचपन से ही लड़कों जैसा है। उसकी मौसेरी बहन नेहा जालंधर कैंट (पंजाब) की रहने वाली है। नेहा ने हाथों में सुहाग का चूड़ा पहना हुआ था और मांग भरी थी। एक साल में युवतियों के आपस में ब्याह करने का यह अम्बाला का दूसरा मामला है।

इससे पहले अम्बाला में कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर का काम करने वाली युवती और एक प्राइवेट स्कूल की टीचर ने डेढ़ साल के प्रेम प्रसंग के बाद मंदिर में शादी कर ली थी। उधर पूनम के माता बिमला देवी का कहना है कि बेटी बिना बताए घर से गई थी लेकिन कई दिनों के बाद वह घर नहीं लौटी तो उन्होंने रिश्तेदारों से संपर्क करना शुरू किया था। यह क्यों किया उसे समझ नहीं आ रहा है, वह रिश्तेदारों के साथ मिलकर उनको समझाने का प्रयास कर रहे हैं।


अम्बाला में यह दूसरा मामला

अम्बाला में  पिछले एक साल में दो युवतियों द्वारा आपस में ब्याह रचाने का यह दूसरा मामला है। पहले यहां कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का काम करने वाली युवती और एक प्राइवेट स्कूल की टीचर ने डेढ़ साल के प्रेम प्रसंग के बाद मंदिर में शादी कर ली थी। उसके बाद दोनों ने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर एक दूसरे के साथ रहने का हक माना था।


उनका तर्क था कि भारत के संविधान में सभी को अपने तरीके से जीने का हक दिया गया है। इस मामले में अभी तक हाईकोर्ट में कोई फैसला नहीं आया अलबत्ता कोर्ट ने एक वरिष्ठ वकील को कोर्ट मित्र बनाकर इस मामले में राय मांगी थी कि क्या दो लड़कियों आपस में विवाह कर सकती हैं।

Wednesday, May 9, 2012

मिलिए निर्मल बाबा के भी गुरु ‘महामंडलेश्वर स्वामी’ कुमारानन्द सरस्वती उर्फ ‘झोला छाप डॉक्टर’ से

समागम के जरिए दुख दूर करने वाले निर्मल बाबा ने टीवी कलाकारों से अपना गुणगान करवाया था या नहीं ये तो अभी भी मीडिया और बाबा के बीच बहस का मुद्दा बना हुआ है, लेकिन आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं एक ऐसे स्वामी से जो इस फन का इस्तेमाल बरसों से अपने भक्तों को लुभाने और अपनी झोली भरने के लिए करते आ रहे हैं। बताया जाता है कि निर्मल बाबा ने इन स्वामी जी से काफी कुछ सीखा है और यहां तक कहा जाता है कि उनके किराए के भक्तों का प्रिय डायलॉग बाबा जी के ‘चरणों में कोटी-कोटी प्रणाम’ का भी ऑरिजनल कॉपीराइट इन्हीं का है।
निर्मल बाबा के इन कथित गुरु का असली नाम क्या है ये कम ही लोगों को पता है, लेकिन वे खुद को श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर ब्रह्मर्षि स्वामी कुमारानन्द सरस्वती जैसे भारी भरकम नाम से संबोधित करवाना पसंद करते हैं। इन कथित स्वामी जी के समागम का प्रसारण फिलहाल सोनी टीवी, ज़ी टीवी समेत ग्यारह चैनलों पर होता है।
कुछ ही साल पहले तक कुमारानन्द सरस्वती उर्फ़ कुमारस्वामी दिल्ली और एनसीआर में मोटापा कम करने की गोलियां बेचा करते थे। तब वे खुद को डॉक्टर के. कुमार के नाम से बुलाते थे और अपने तथाकथित आयुर्वेदिक क्लीनिक का नाम अरिहंता रखा था। यह अलग बात है कि डॉक्टर साहब ने कोई चिकित्सकीय डिग्री या डिप्लोमा भी नहीं हासिल किया है।
कुमार स्वामी का प्रिय शगल है बिना शब्दों का अर्थ जाने बार बार कुछ शब्दों को अपने भाषण में दोहराते रहना जैसे प्रारूप, महाप्रारूप, आलोक, महाआलोक, अनन्त अनन्त आदि। अगर इन महाशय जी का भाषण ध्यान से सुना जाए तो हिन्दी के बड़े-बड़े जानकारों तक को शब्दकोष की शरण लेनी पड़ जाएगी। अगर इन महाशय जी के द्वारा प्रयुक्त ‘अनन्त’ शब्द के अर्थ पर ही ध्यान दिया जाए तो शब्दकोष के रचयिता तक का सर चकरा जाए। कुमारस्वामी अपने परिचय में कहते हैं, ”मैं अनन्त अनन्त राष्ट्रों के अनन्त अनन्त राष्ट्राध्यक्षों, राष्ट्रपतियों, प्रधानमन्त्रियों का निजी चिकित्सक रहा हूँ।”
खास बात ये है कि खुद को अनन्त पीएम और प्रेसीडेंट के ‘प्राइवेट डॉक्टर’ बताने वाले इन महाशय को ‘प्रेसीडेंट ऑफ लायंस क्लब, भांडुप’ भी अपना चिकित्सक मानने को राजी नहीं हैं। इन महाराज से उनके सभी मौखिक दावों का प्रामाणिक सबूत कई बार ई-मेल और फोन के जरिए मांगा गया लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।
निर्मल बाबा के विपरीत स्वामी जी ने कई संस्थाएं बना रखी हैं। उनके बारे में कुछ जानकारियां उनके आधिकारिक वेबसाइट www.cosmicgrace.org और www.bslnd.org पर मौजूद है। वेबसाइटों पर तरह तरह के दावे किए गए हैं। स्वामी जी ने अपने भक्तों की संख्या 500 मिलियन यानि 50 करोड़ से भी ज्यादा बताई है। उन्हीं वेबसाइटों पर कहीं 150 तो कहीं 170 देशों में भक्तों का मौजूद होना बताया गया है।
स्वामी जी अक्सर अपने भ्रामक विज्ञापन देश के प्रमुख अखबारों में भी प्रकाशित करवाते रहते हैं। इनमें से अधिकतर इस तरह प्रकाशित होते हैं मानों वे खबरें हों। कोई ‘समाचार’ नई दिल्ली ब्यूरो, कोई लंदन ब्यूरो तो कोई न्यूयॉर्क ब्यूरो से प्रकाशित होता है। कुछ अखबार तो विज्ञापन को प्रमोशनल फीचर जैसे भ्रामक नाम देकर स्वामी जी का काम आसान कर देते हैं, और कुछ अखबार तो ये भी नहीं लिखते। लोगों को यही लगता है कि कुमारस्वामी एक अंतर्राष्ट्रीय हस्ती हैं। उत्तर भारत के लगभग सभी प्रमुख अखबार में स्वामी जी का फुल पेज ऐड छप चुका है और कोई भी इनके खिलाफ़ लिखने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाता। (जारी..)

Porn star - Abhishek manu singhvi sex cd

अभिषेक मनु सिंघवी कसमसा रहे हैं। सिंघवी को कांग्रेस का नया पोर्न स्टार कहा जा सकता है। इस पोर्न स्टार की कसमसाहट यह है कि वह कहीं भी नहीं जा पा रहे हैं। सब जगह से गायब हैं। जिस मीडिया के रोज जम कर मजे लेते थे, वहां से तो बिल्कुल ही फुर्रर। एक सीडी ने सारा मजा किरकिरा कर दिया। बेचारे सिंघवी... गए तो थे सेक्स का मजा लेने। पर, दुनिया अब उनके मजे ले रही है। वैसे, भजन, भोजन और ‘भोग’ का यह कायदा है कि उसे परदे में किया जाए, तो करनेवाले को खूब आनंद आता है। लेकिन जब उसको लोग देख लेते हैं, तो आपका आनंद तो हवा हो ही जाता है, उल्टे लोगों को उसका बहुत मजा आता है।
सिंघवी के मामले में भी यही हुआ। वे राजस्थान से राज्यसभा के सांसद हैं। कुछ दिन पहले तक कांग्रेस के नेता भी थे। रोज टीवी पर दिखते थे। सब जगह जाते थे। संसद में भी खूब उछलते थे। कांग्रेस की तरफ से बहुत बोलते थे। पर, अब बोलती बंद है। आंखों में शर्म है और टीवी की स्क्रीन से भी पूरी तरह से गायब। कहीं नहीं दिखते। ना संसद में, ना कांग्रेस मुख्य़ालय में, और ना ही कहीं किसी समारोह में। सुप्रीम कोर्ट में तो खैर जाएं भी किस मुंह से। वहीं तो अभिषेक मनु सिंघवी को सेक्स करते पूरी दुनिया ने सरेआम देखा, जी भर कर देखा। जिस सुप्रीम कोर्ट में वकालात करके रोजी रोटी चलाने के साथ वे देश के बड़े आदमी बने, उसी सुप्रीम कोर्ट के अहाते में बने अपने ही दफ्तर में सेक्स करते सीड़ी में समा गए। एक घर तो डायन भी टालती है। पर, सिंघवी ने ना तो सुप्रीम कोर्ट को छोड़ा, ना ही साथी महिला वकील को और ना ही अपने दफ्तर को। सबको सेक्स के साए में समेट लिया। बस, उस सीडी में महिला वकील के साथ रंगरेलियां मनाते दिखे, जो दिखे। उसके बाद सब जगह से गायब है।
उनके पिता लक्ष्मी मल्ल सिंघवी देश के बहुत बड़े कानूनविद कहे जाते थे। बहुत बड़ा नाम था। लेकिन बेटे अभिषेक ने उस इतने बड़े नाम को मिट्टी में मिला दिया। कभी अपन भी अभिषेक मनु सिंघवी के जोधपुर से होने की वजह से उन पर गर्व करते थे। पर, अब सिंघवी पर थूकने का भी मन नहीं करता। अभिषेक मनु सिंघवी ने जिंदगी भर कानून की देवी की कसमें खाई। इन्हीं कसमों से बाप बेटे की रोजी रोटी चली और राजनीति भी फलित हुई। पिता लक्ष्मी मल्ल सिंघवी पहले बीजेपी में थे। फिर पाला बदल कर कांग्रेस में आ गए। राजस्थान में पाली से लोकसभा का टिकट भी ले लिया। पर, सन 1989 में हुए इस चुनाव में गुमानमल लोढ़ा से वे हार गए। इससे पहले सरकार ने उनको अमरीका में भारत का हाई कमिश्नर बनाया। जिंदा होते और चुनाव जीते होते, तो देश के कानून मंत्री होते। अभिषेक मनु सिंघवी के अल्लू पल्लू उनमें भी देश का अगला कानून मंत्री देख रहे थे। पर, जिस कानून की पूजा करके सिंघवी ने नाम कमाया, उसी कानून की देवी के मंदिर में एक महिला वकील को जज बनाने का झांसा देकर उससे साथ सैक्स करते देश के भावी कानून मंत्री का यूं कैमरे में कैद हो जाना सिंघवी परिवार के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण साबित हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट में सिंघवी के सेक्स की सीडी के दृश्य इतने दमदार थे कि दुनिया भर में पूरी सीड़ी कई कई बार देखी गई। अपन ने भी इंटरनेट पर सिंघवी की सेक्स सीड़ी को देखा। अपने जैसे करोड़ों लोगों ने भले ही सीडी का मजा लिया। लेकिन सिंघवी की सेक्स सीडी से सोनिया गांधी शर्मा गई। फट से सिंघवी को सब जगह से ब्लैक आउट करने के आदेश दे दिए। और अब पूरे देश में सिंघवी को भारतीय राजनीति के नए पोर्न स्टार के रूप में पहचाना जाने लगा हैं।

दुनिया ने सिंघवी के सेक्स और उस पर बनी सीडी का खूब मजा लिया। इससे झल्लाकर अपने सेक्स की सीडी टीवी चैनलों पर नहीं दिखे, इसके लिए अभिषेक मनु सिंघवी ने सारे पुख्ता इंतजाम कर किए। कोर्ट से बैन का आदेश लिया। वेबसाइटों से वीडियो हटवाया। पर, फेसबुक और कई न्यूज कंटेट की वेबसाइट पर बार बार अपलोड़ होते इस वीडियो को खूब देखा गया। सिंघवी का बस चलता, तो वहां भी रोक लगवा लेते, पर पता नहीं किन कारणों से यूट्यूब और बाकी कई प्रसिद्ध और बहुत व्यापक फैलाव वाली इंटरनेट कंपनियों की वेबसाइट को न भारत में प्रतिबंधित किया गया और न इसके खिलाफ वे कोई बहुत प्रभावी कार्रवाई कर पाए। यूट्यूब नाम की यह कंपनी अमेरिका में रजिस्टर्ड है और कुछ ही समय पहले गूगल्स ने बहुत मोटी रकम देकर इसे खरीदा था। निशुल्क वीडियो दिखाने और किसी के भी वीडियो अपनी साईट पर होस्ट करने वाली इस कंपनी के संस्थापकों में जावेद मीर नाम का एक बांग्लादेशी भी है जो 1992 में अपने देश से भाग कर अमेरिका चला गया था। यूट्यूब पर मौजूद वीडियो में सिंघवी के बहुत सारे वीडियो मौजूद हैं। वहां से भी एक हटवाया तो भाई लोगों ने दूसरा अपलोड़ कर दिया। तू डाल डाल में पात पात की तरह मामला चलता रहा।

सिंघवी अब भले ही चुप हैं। सब जगह से गायब है। कहीं नहीं दिखते। पर, सुप्रीम कोर्ट में उनके सेक्स की यह सीडी उनका पीछा नहीं छोड़ रही। सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट ऑन रिकार्ड (एओआर) एसोसिएशन ने सिंघवी को मुकदमे की ब्रीफ न देने का प्रस्ताव पारित किया है। यानी कोर्ट में सिंघवी के पेश होने पर रोक लगाने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट में एओआर ही मुकदमा दाखिल करने के लिए अधिकृत है। किसी भी केस में सिंघवी को ब्रीफ नहीं देने संबंधी प्रस्ताव को एओआर एसोसिएशन की जनरल बॉडी ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया था। एसोसिएशन की कार्यकारी समिति ने इसे मंजूरी दे दी। प्रस्ताव की प्रति भारत के मुख्य न्यायाधीश, दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और दिल्ली बार काउंसिल के अध्यक्ष को भी भेजी गई है। इस प्रस्ताव पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन को छोड़कर कार्यकारी समिति के लगभग सभी सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। जैन ने प्रस्ताव का विरोध किया था। जैन के विरोध को समझा जा सकता है। अभिषेक मनु सिंवी भी जैन हैं, और अध्यक्ष सुशील कुमार भी जैन। एक जैन अपने जाति भाई के दर्द में शामिल हो, तो सामाजिक नजरिए से इसको गलत नहीं माना जाना चाहिए। और एओआर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन को जातिभाई का धर्म निभाते हुए सिंघवी का साथ देने के लिए माफ कर भी दिया जाए, तो भी अभिषेक मनु सिंघवी का अपराध कम नहीं हो जाता। क्योंकि सेक्स तो सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट यानी सरकारी स्थल के अहाते में किया है।

अभिषेक मनु सिंघवी को केरल के एक पापी का मामला केरल सरकार के खिलाफ ही लड़ने की वजह से कांग्रेस के प्रवक्ता पद से पहले भी एक बार हटा दिया गया था। सिंघवी ने गुनाह ही ऐसा किया था जिसके लिए उन्हें माफ नहीं किया गया। कई दिनों तक पत्रकारों को शेर ओ शायरी, कानून की धाराएं और शुद्व अंग्रेजी और हिंदी सुनने को नहीं मिली। कुछ दिन बाद लोग इस मामले को भूल गए और वे फिर प्रवक्ता के पद पर आ गए। अब एक बार फिर सिंघवी अलग - थलग है। पार्टी में भी दरकिनार है। इसीलिए बहुत ज्यादा कसमसा रहे हैं। वैसे, कुल मिलाकर अभिषेक मनु सिंघवी एक वकील है। कानून से खेलना उनको खूब आता है। कानून की कमजोरियों में जिंदगी को जीने के सामान को फिर से कैसे सजाया जाता है, यह भी वे अच्छी तरह जानते हैं। इसलिए कानूनी रूप से सिंघवी अपनी सारी सेक्सी शरारतों और उसके लिए की गई करतूतों के कलंक को धो देंगे। संसद में तो वैसे भी बने रहेंगे। पर, लोगों को दिलो में फिर जगह बना पाएं, इसकी गुंजाइश कम ही है। पूरी पार्टी को लज्जित कर देने वाले इस अपराध के लिए जैसा कि सिंघवी को भरोसा है, कांग्रेस उनको भले ही आगे जाकर पिछली बार की तरह एक बार फिर माफ कर दे। पर, कांग्रेस के इस पोर्न स्टार की कोर्ट में कलंकित कर देनेवाली करतूत को क्या आप भी भूल जाएंगे

Who is fraud nirmal baba?

मेदिनीनगर के चैनपुर स्थित कंकारी में ईंट भट्ठा शुरू किया. पर व्यवसाय नहीं चला : गढ़वा में कपड़ा का बिजनेस किया. पर इसमें भी नाकाम रहे : बहरागोड़ा इलाके में माइनिंग का ठेका भी लिया : रांची : बाबा जी, मुझे गाड़ी दिला दीजिए.. बाबा जी मैंने जो विश मांगी है, वह भी पूरी कर दीजिए.. बाबा जी मेरा वर्क टार्गेट पूरा करने का आशीर्वाद दें.. बाबा जी मेरी परीक्षा चल रही है, अच्छे मार्क्स दिला दें.. मुझे अच्छा घर दिला दें.. अच्छी नौकरी दिला दें.. रितू से शादी करा दें.. देश के 36 चैनलों पर सिर्फ एक व्यक्ति से यह इच्छा पूरी करने को कहा जा रहा है. और जिस व्यक्ति से यह सब कहा जा रहा है, वह हैं निर्मल बाबा.
निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा के इंटरनेट पर तीस लाख से भी अधिक लिंक्स हैं, पर उनका कहीं कोई विवरण उपलब्ध नहीं है. प्रभात खबर ने निर्मल बाबा के बारे में कई जानकारियां हासिल की, पर निर्मलजीत से निर्मल बाबा कैसे बने, यह आज भी रहस्य है.

जानिये बाबा को : निर्मल बाबा दो भाई हैं. बड़े भाई मंजीत सिंह अभी लुधियाना में रहते हैं. निर्मल बाबा छोटे हैं. पटियाला के सामना गांव के रहनेवाले. 1947 में देश के बंटवारे के समय निर्मल बाबा का परिवार भारत आ गया था. बाबा शादी-शुदा हैं. एक पुत्र और एक पुत्री हैं उनकी. मेदिनीनगर (झारखंड) के दिलीप सिंह बग्गा की तीसरी बेटी से उनकी शादी हुई. चतरा के सांसद और झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी के छोटे साले हैं ये. बकौल श्री नामधारी, 1964 में जब उनकी शादी हुई, तो निर्मल 13-14 वर्ष के थे.

1970-71 में वह मेदिनीनगर (तब डालटनगंज) आये और 81-82 तक वह यहां रहे. रांची में भी उनका मकान था. पर 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख विरोधी दंगे के बाद उन्होंने रांची का मकान बेच दिया और चले गये. रांची के पिस्का मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास उनका मकान था.

झारखंड से रिश्ता : निर्मल बाबा का झारखंड से पुराना रिश्ता रहा है. खास कर पलामू प्रमंडल से. 1981-82 में वह मेदिनीनगर (तब डालटनगंज) में रह कर व्यवसाय करते थे. चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी में उनका ईंट-भट्ठा भी हुआ करता था, जो निर्मल ईंट के नाम से चलता था.

उन्हें जाननेवाले कहते हैं : निर्मल का व्यवसाय ठीक नहीं चलता था. तब उनके ससुरालवाले मेदिनीनगर में ही रहते थे. हालांकि अभी उनकी ससुराल का कोई भी सदस्य मेदिनीनगर में नहीं रहता. उनके (निर्मल बाबा के) साले गुरमीत सिंह अरोड़ा उर्फ बबलू का लाईम स्टोन और ट्रांसपोर्ट का कारोबार हुआ करता था.

बबलू के मित्र सुमन जी कहते हैं : चूंकि बबलू से मित्रता थी, इसलिए निर्मल जी को जानने का मौका मिला था. वह व्यवसाय कर रहे थे. कुछ दिनों तक गढ़वा में रह कर भी उन्होंने व्यवसाय किया था. वहां कपड़ा का बिजनेस किया. पर उसमें भी नाकाम रहे. बहरागोड़ा इलाके में कुछ दिनों तक माइनिंग का ठेका भी लिया. कहते हैं..बहरागोड़ा में ही बाबा को आत्मज्ञान मिला. इसके बाद से ही वह अध्यात्म की ओर मुड़ गये. वैसे मेदिनीनगर से जाने के बाद कम लोगों से ही उनकी मुलाकात हुई है. जब उनके बारे में लोगों ने जाना, तब यह चर्चा हो रही है. उन्हें जाननेवाले लोग कहते हैं कि यह चमत्कार कैसे हुआ, उनलोगों को कुछ भी पता नहीं.

 हां, निर्मल बाबा मेरे साले हैं : नामधारी

- निर्मल बाबा आपके रिश्तेदार हैं?

-- हां यह सही है, काफी लोग पूछते हैं, इसके बारे में. मैं स्पष्ट कर दूं कि वह मेरे साले हैं.

- कुछ बतायें, उनके बारे में.

--
1964 में जब मेरी शादी हुई थी, तो उस वक्त निर्मल 13-14 साल के थे. पहले ही पिता की हत्या हो गयी थी. इसलिए उनकी मां (मेरी सास) ने कहा था कि इसे उधर ही ले जाकर कुछ व्यवसाय करायें. 1970-71 में वह मेदिनीनगर (तब डालटनगंज) आये. 1981-82 तक रहे, उसके बाद रांची में 1984 तक रहे. उसी वर्ष रांची का मकान बेच कर दिल्ली लौट गये. 1998-99 में बहरागोड़ा में माइंस की ठेकेदारी ली थी. इसी क्रम में उन्हें कोई आत्मज्ञान प्राप्त हुआ. इसके बाद वह अध्यात्म की तरफ मुड़ गये. बस इतना ही जानता हूं, उनके बारे में.

-क्या आइडिया है, निर्मल बाबा के बारे में.

--
देखिए उनके लाखों श्रद्धालु हैं. लोग उनमें आस्था रखते हैं. वैसे कई मुद्दों पर मेरी मतभिन्नता है उनके साथ.

- किस मुद्दे पर है मतभिन्नता.

--
देखिए, मैं कहता हूं कि ईश्वरीय कृपा से यदि कोई शक्ति मिली है, तो उसका उपयोग जनकल्याण में होना चाहिए. बात अगर निर्मल बाबा की ही करें, तो आज जिस मुकाम पर वह हैं, वह अगर जंगल में भी रहें, तो श्रद्धालु पहुंचेंगे. तो फिर प्रचार क्यों? पैसा देकर ख्याति बटोर कर क्या करना है? जनकल्याण में अधिक लोगों का भला हो. गुरुनानक के शब्दों में कहें, तो करामात, कहर का दूसरा नाम है. यह दुनिया दुखों का सागर है. यदि आज आप करामात दिखा रहे हैं. तो स्वाभाविक है कि लोगों की अपेक्षा बढ़ेगी, लंबे समय तक किसी की अपेक्षा के अनुरूप काम करना संभव नहीं है. मेरी नजर में यह काम शेर पर सवारी करने जैसा है. इसलिए मैं कहता हूं कि टीवी के माध्यम से जो प्रचार हो रहा है, उससे अलग राह भी बनानी चाहिए. हालांकि कुछ लोग इस विचार पर आपत्ति भी जताते हैं. चूंकि हमारा रिश्ता है, इसलिए हम सलाह देते हैं. जनता के कल्याण का दूसरा रास्ता भी हो.

- क्या व्यक्तिगत तौर पर मिल कर सलाह दी है?

--
हां, जब मुलाकात हुई है, तो इस बात पर चर्चा हुई है. उनके अपने तर्क होते हैं और मेरे अपने. चूंकि रिश्तेदारी हैं, तो छूटती नहीं. मेरे मन में जो कुछ चलता है, व्यक्त कर देता हूं. वह आस्था के केंद्र हैं. ईश्वरीय कृपा से वह लोगों को भला कर रहे हैं. उनके आत्मज्ञान का लाभ अधिक लोग उठा सकें, यही मेरी कामना है. इस दृष्टिकोण से ही मैं सलाह देता हूं.

कुछ अन्‍य जानकारियां -
- 30 लाख से भी अधिक रिजल्टस गूगल सर्च में
- 3.48 लाख लाइक करनेवाले फेसबुक पर
- 40 हजारसे अधिक ट्विटर पर फालो करनेवाले
- 36 चैनलों पर देश-विदेश में प्रसारण
- 22 घंटे रोज होता है इन चैनलों पर प्रसारण

-सरेआम जालसाजी कर रहा है?
-फेसबुक पर कई टिप्पणियां : बाबा का फेसबुक अकाउंट देखेंगे, तो उस पर टिप्पणी करनेवालों की संख्या हजारों में है. संभवत: किसी एक व्यक्ति के अकाउंट में सबसे ज्यादा कमेंट. तारीफें भी हैं, खिलाफ भी. ऐसे ही एक फेसबुकिया मित्र धन बहादुर थापा ने टिप्पणी की है..

बाबा कहते हैं कि पूजा में भावना होनी चाहिए, लेकिन जब बिहार की एक महिला को देखते ही उन्होंने कहा : तुम छठ पूजा करती हो. वह बोली, हां बाबा करती हूं. बाबा ने पूछा, कितने रुपये का सूप इस्तेमाल करती हो. वह बोली 10-12 रुपये का. बाबा ने कहा : बताओ 10-12 रुपये के सूप से भला कृपा कैसे आयेगी, तुम 30 रुपये का सूप इस्तेमाल करो. कृपा आनी शुरू हो जायेगी.

बात यहीं खत्म नहीं हुई. एक महिला भक्त को उन्होंने पहले समागम में बताया था कि शिव मंदिर में दर्शन करना और कुछ चढ़ावा जरूर चढ़ाना. अब दोबारा समागम में आयी उस महिला ने कहा : मैंने मंदिर में चढ़ावा भी चढ़ाया, लेकिन मेरी दिक्कत दूर नहीं हुई. बाबा बोले, कितने पैसे चढ़ाये, उसने कहा कि 10 रुपये. बाबा ने फिर हंसते हुए कहा कि 10 रुपये में कृपा कहां मिलती है, अब 40 रुपये चढ़ाना, देखना कृपा आनी शुरू हो जायेगी.

अब देखिए, इस महिला को बाबा ने ज्यादा पैसे चढ़ाने का ज्ञान दिया, जबकि एक दूसरी महिला दिल्ली से उनके पास पहुंची, बाबा उसे देखते ही पहचान गये और पूछे, शिव मंदिर में चढ़ावा चढ़ाया या नहीं. बोली, हां बाबा चढ़ा दिया. बाबा ने पूछा, कितना चढ़ाया, वह बोली, आपने 50 रुपये कहा था, वो मैंने चढ़ा दिया. और मंदिर परिसर में ही जो छोटे-छोटे मंदिर थे, वहां 10- पांच रुपये चढ़ा दिये. बस बाबा को मौका मिल गया, बोले, फिर कैसे कृपा आनी शुरू होगी, 50 कहा, तो 50 ही चढ़ाना था ना, दूसरे मंदिर में क्यों चली गयी. बस फिर जाओ और 50 ही चढ़ाना.

क्या मुश्किल है, ज्यादा चढ़ा दो, तो भी कृपा रुक जाती है, कम चढ़ाओ, तो कृपा शुरू ही नहीं होती है. निर्मल बाबा ऐसा आप ही कर सकते हो, आपके चरणों में पूरे परिवार का कोटि-कोटि प्रणाम. एक भक्त को बाबा ने भैरो बाबा का दर्शन करने को कहा. वह भक्त माता वैष्णो देवी पहुंचा और वहां माता के दर्शन के बाद और ऊपर चढ़ाई करके बाबा भैरोनाथ का दर्शन कर आया. बाद में फिर बाबा के पास पहुंचा और बताया कि मैंने भैरो बाबा के दर्शन कर लिये, लेकिन कृपा तो फिर भी शुरू नहीं हुई. बाबा ने पूछा, कहां दर्शन किये, वह बोला, माता वैष्णो देवीवाले भैरो बाबा का. बाबा ने कहा : यही गड़बड़ है, तुम्हें तो दिल्ली वाले भैरो बाबा का दर्शन करना था. अब बताओ, जिस बाबा ने कृपा रोक रखी है, उनके दर्शन न करके, इधर-उधर भटकते रहोगे, तो कृपा कैसे चालू होगी. भक्त बेचारा खामोश हो गया. यह सब जालसाली नहीं, तो क्या है?

लखनऊ कोर्ट का आदेश, निर्मल बाबा के खिलाफ दर्ज हो केस

लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निर्मल बाबा के खिलाफ केस दर्ज करवाने पहुंचे बच्चों की मेहनत बुधवार को आखिर रंग ले ही आई| राज्य पुलिस द्वारा इन बच्चों की शिकायत पर मामला दर्ज न होने की स्थिति में अदालत पहुंचे बच्चों की याचिका पर सुनवाई करते हुए लखनऊ सीजेएम कोर्ट ने पुलिस को निर्मल बाबा के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दे दिए|

आपको बता दें कि तनया (12वीं कक्षा) और आदित्य (10वीं कक्षा) ने 11 अप्रैल को राजधानी के गोमती नगर थाने में निर्मल बाबा के खिलाफ धर्म के नाम पर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की शिकायत दर्ज करवाने के लिए प्रार्थनाप्रत्र दिया था| इन बच्चों ने बाबा के खिलाफ 417, 419, 420 तथा 508 आईपीसी में मुकदमे के लिए एक प्रार्थनापत्र दिया था, लेकिन थानाध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया| थानाध्यक्ष का कहना है कि ये मामला बाहर का है इसलिए यहां पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता| तनया व आदित्य यूपी कैडर के आईपीएस अमिताभ ठाकुर व समाजसेविका नूतन ठाकुर के बच्चे हैं|

पुलिस द्वारा बच्चों की शिकायत को नकारे जाने के बाद इन बच्चों ने अदालत की शरण ली थी| अदालत ने बच्चों की याचिका पर सुनवाई करते हुए यूपी पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया है|

संतई छोड़ संतों की बदनामी की वजह बने ये बाबा

नई दिल्ली| साधु-संत शब्द कान में पड़ते ही कबीरदास जी का एक दोहा याद आ जाता है उन्होंने कहा कि "संत न छोड़े संतई, कौटिक मिले असंत| चन्दन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग||" संतों के आचरण के संबंध में सदियों से प्रचलित इस दोहे को आज के संतों ने नकार दिया है| आज के साधू-संत की बात करे तो वे किसी भी तरह से अपनी जेबें भरने में जुटे हुए हैं| इनकी प्रॉपर्टी और बैंक बैलेंस का मुकाबला कुबेरपति भी नहीं कर सकते| भक्तों के बीच ये ऐसे महात्मा हैं जिनका महात्म विवादों में उलझ कर रह गया है। ये मोह माया छोड़ने का आह्वान करते हैं खुद गले तक मोह और माया में जकड़े हैं। इतना ही नहीं धर्म के नाम पर धंधे की शुरूआत करने वाले कई साधु देह व्यापार तक अपनी पहुंच बना लिए हैं।

स्वामी नित्यानंद-

हम बात करते हैं भक्तों को आस्था का पाठ पढ़ाने वाले स्वामी नित्यानंद की| कर्नाटक सीआईडी ने स्वामी नित्यानंद के खिलाफ एक चार्जशीट दाखिल किया था इसमें दावा किया गया कि नित्यानंद ने महिलाओं के अलावा अपने एक विदेशी भक्त के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए हैं। कर्नाटक के बिदादी आश्रम के अलावा अमेरिका में कुछ शहरों में उन्होंने अपने इस भक्त के साथ अप्राकृतिक सेक्स संबंध बनाए थे।

सीआईडी ​​द्वारा दाखिल चार्जशीट में साफ कहा गया है कि सबूतों में यह बात सामने आई है कि नित्यानंद अप्राकृतिक सेक्स भी करते थे। अधिकारियों के मुताबिक, यह नित्यानंद केस में यह पहला मामला है जब किसी पुरूष भक्त ने एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता वर्तमान में अमेरिका में रहता है। उसने कहा है कि स्वामी ने अपने आश्रम में कम से कम छह बार उसके साथ कुकर्म किया था।

निर्मल बाबा-

हजारों भक्तों की परेशानियों को खट्टी- मीठी चटनी, समोसा और गोलगप्पों से दूर करने वाले निर्मल बाबा आज एक विवादित हस्ती बन चुके हैं| उनके खिलाफ देशभर में लगभग एक दर्जन लिखित शिकायतें दी जा चुकीं है| कृपा का कारोबार करने वाले निर्मल बाबा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाने वालों की गिनती में लगातार इजाफा हो रहा है|

अपनी तीसरी आंख से दुनिया देखने वाले और हाथ उठाकर लोगों पर कृपा की बारिश करने वाले निर्मल बाबा की जिन्दगी में अब कुछ भी सामान्य नहीं रहा है| उनकी मुसीबतें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है| जहाँ लोग उनके खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंच रहे हैं तो वहीँ एक के बाद एक हो रहे खुलासे से बाबा की कृपा के कारोबार में तेजी से गिरावट हो रही है|

अपने समागमनों में पहुँचाने वाले दर्शनार्थियों से 2000 हज़ार रुपये प्रतिव्यक्ति का शुल्क लेने वाले बाबा पर लक्ष्मी की कुछ ऐसी कृपा हुई कि बाबा दिल्ली के सबसे रिहायसी इलाके ग्रेटर कैलाश के वासिंदे हो गए| बाबा अपने भक्तों से प्रति माह तकरीबन 7 करोड़ रुपये केवल बतौर दर्शन शुल्क से कमाते हैं| जिस पर वह आयकर देने की बात भी कहते है, लेकिन इसका कोई सार्वजानिक प्रमाण बाबा ने आज तक पेश नहीं किया|

एक अध्यात्मिक गुरु होने के नाते बाबा देश के अन्य सन्यासियों या धर्मगुरुओं की तरह कोई समाजसेवी संस्था भी नहीं चलाते हैं जिसमें वह इस सार्वजानिक तौर पर आय की गई धनराशि का निवेश करते हों|

आसाराम बापू-

संसार का सार परमात्मा का आनंद बताने वाले संत आसाराम बापू की बात की जाए तो यह भी विवादों से अछूते नहीं हैं| आपको बता दें कि आसाराम बापू के आश्रम में दो बच्चों की संदिग्ध मौत का मामला काफी विवादों में रहा। यही नहीं अपने एक चेले को मरवाने के लिए सुपारी देने के आरोप भी बाबा पर लगे। उनका बेटा नारायण साई भी उनके साथ हिम्मतनगर में जमीन घोटाले में आरोपी है।

इतना ही नहीं एक तांत्रिक ने बापू पर आरोप लगाया कि बापू ने गुजरात के एक अखबार के मालिक के बेटे समेत छह लोगों की काले जादू से हत्या करने की सुपारी दी थी।

सुधांशु जी महाराज-

अब हम बात करते हैं सुधांशु जी महाराज की, जो दुनिया को मोह माया त्याग कर आध्यात्म अपनाने का ज्ञान देते है लेकिन खुद धोखाधड़ी कर अपनी जेब भरने में जुटे हुए हैं| इन पर आरोप है कि उनके विश्व जागृति मिशन संस्थान ने चंदे पर आयकर छूट दिलाने के नाम पर लोगों को ठगा। महाराज आयकर छूट के जाली प्रमाणपत्र के जरिए लोगों को दान देने के लिए उकसाते थे।

अगर सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि मुंबई के एक उद्योगपति भक्त ने मिशन को 53 लाख रूपए दान किए और जब वो आयकर छूट लेने पहुंचा तो पता चला कि आयकर छूट का प्रमाणपत्र जाली है। आयकर विभाग के मुताबिक, विश्व जाग्रति मिशन को वर्ष 1999 से 2008 के बीच 80(G) सर्टिफिकेट दिया ही नहीं गया। मिशन ने 80(G) सर्टिफिकेट की जो कापियां लोगों को दीं, वो फर्जी हैं। 80(G) के तहत दानदाता को 50 फीसदी तक की छूट मिलती है। यही नहीं, आयकर विभाग ने साफ किया की विश्व जागृति मिशन को आयकर के तहत छूट मिल भी नहीं सकती क्योंकि संस्था का पंजीकरण आयकर की धारा 12(A) के तहत कराया ही नहीं गया।

तो यह आज के इन बाबाओं का हाल|

स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि अगर आपको अपने ऊपर विश्वास है तो आप आस्तिक हो, लेकिन अगर आपको अपने ऊपर ही विश्वास नहीं है तो आप नास्तिक हो लेकिन वर्तमान समाज में इसके ठीक विपरीत है। आज अगर आप किसी बाबा को नहीं मानते तो आपको नास्तिक कहा जाता है। भारत के पतन की कहानी भी अंधविश्वास और भाग्यवाद के सहारे ही लिखी गई। भारत का इतिहास शौर्य, वीरता और कर्म का है लेकिन हम इन गुणों को छोड़कर केवल और केवल भाग्यवादी बनकर रह गए हैं। और इसी का परिणाम है इन बाबाओं की फौज। चीन में एक कहावत है कि जब तक धरती पर लालच जिंदा है, ठग भूखे नहीं मर सकते। जब तक हम अपने अंदर के लालच को नहीं मारते, ये बाबा इसी तरह भोली-भाले लोगों को ठगते रहेंगे।

नोट:- यह खबर किसी आध्यात्म गुरु या संत के अनुयायियों की व्यक्तिगत भावनाओं को ठेस पहुँचाने के उद्देश्य से नहीं लिखी गई है, यदि इससे किसी पाठक की व्यक्तिगत भावना को ठेस पहुंचती है तो हम उसके लिए क्षमा याची है|

धर्म के नाम पर घोर अधर्म करने में जुटे हैं ये बाबा

नई दिल्ली। आध्यात्मिक बाबा, तांत्रिक बाबा, ओझा बाबा, योगी बाबा, भोगी बाबा, ढोंगी बाबा, ये बाबा, वो बाबा, न जाने कौन-कौन से बाबा। आज देश की जनता बाबाओं के काले कारनामें देखकर पूरी तरह से भ्रमित हो चुकी है| कोई भगवा पहन लोगों को गुमराह कर अपना उल्लू सीधा कर रहा है तो कोई सफेद, लेकिन मकसद सभी के घनघोर काले हैं।

फिलहाल आपको बता दें पर्दाफाश की नज़र आजकल उन ढोंगी बाबाओं पर है जो धर्म के नाम पर सिवाय ठगाई के कुछ नहीं कर रहे हैं| आध्यात्म के नाम पर भक्तों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले बाबाओं की चर्चा के क्रम में आज हम बात करते हैं भीमानंद उर्फ इच्‍छाधारी बाबा की|

भीमानंद उर्फ इच्‍छाधारी बाबा-

आपको बता दें कि पिछले वर्ष दिल्ली के दिल में सेक्स की गुफाएं और तहखाने खोल कर बैठने वाले इस ढोंगी बाबा की मायावी दुनिया काफी फैली हुई थी। कांच के टुकड़ों पर डांस, नुकीली कीलों पर थिरकतीं बालाएं, कठपुतली के साथ नृत्य का लुत्फ उठाते इच्छाधारी बाबा भीमानंद। बाबा भीमानंद धार्मिक समारोह के नाम पर मनोरंजन का सामान परोसता था। धर्म के नाम पर लोगों की भीड़ जुटाने के लिए ये समारोह में तरह-तरह नाच करवाता था।

फिर आखिर में बारी आती थी खुद बाबा की। नृत्य करने से पहले बाबा पटाखे की लंबी लड़ी में आग लगाता था। फिर जैसे-जैसे पटाखें की लड़ी जलती जाती। वैसे-वैसे बाबा के बदन में ढोल-नगाड़े की आवाज के साथ थिरकन बढ़ती जाती।

दरअसल बाबा भीमानंद के इन समारोहों का मकसद पैसे उगाहना होता था। जाहिर है कि अगर सिर्फ साईं के नाम का प्रवचन होगा तो पैसे नहीं मिलेंगे। इसलिए इस तरह के डांस के जरिए पैसा उगाहने की कोशिश होती थी। इच्छाधारी के हर धार्मिक समारोह में पारंपरिक नृत्य के नाम पर लड़कियों से इसी तरह डांस करवाया जाता था। भोली-भाली जनता तो बेवकूफ बनती ही थी। लुत्फ उठाने वालों में होते थे पुलिसवाले और सफेदपोश। अब पुलिस इस सीडी की जांच कर बाबा के नेटवर्क का पता लगा रही है।

इस तरह के समारोह में आने वाले लोगों से बाबा अपने कारोबार यानि सेक्स रैकेट या धर्म के बाजार का सौदा भी कर लेता था। ढोंगी बाबा इच्छाधारी का यूं तो असल चेहरा हर किसी के सामने आ चुका है। लेकिन इस बीच पुलिस के लिए पहेली बन गयी बाबा की एक माशूका। बाबा की इस माशूका का एक लव लेटर बाबा के एक ठिकाने से बरामद हुआ है। इस लव लेटर में इच्छाधारी की माशूका ने कई आरोप लगाए हैं। पुलिस अब ये जानने को कोशिश कर रही है कि ये माशूका है कौन और कहीं बाबा ने इसे भी ब्लैकमेल तो नहीं किया।

इस लड़की का पता लगाने के लिये दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस की मदद मांगी । दरअसल ये एक लव लेटर है जिसे नोएडा की एक लड़की ने बाबा भीमानंद को लिखा था । ये खत दिल्ली में छापेमारी के दौरान इच्छाधारी बाबा के ठिकाने से बरामद हुआ था। इस लव लेटर की इबारतों से साफ है कि बाबा भीमानंद उर्फ शिवानंद की एक माशूका भी है। जो उसे बेहद मोहब्बत करती थी। लेकिन बाबा अपनी फितरत से बाज नहीं आया। इस ढोंगी ने उस लड़की के साथ भी दगाबाजी की।

एक पन्ने के इस लव लेटर में लड़की ने अपनी मोहब्बत के दर्दनाक अंजाम की कहानी लिखी थी । जिंदगी टूट कर बिखर गयी है कुछ इस तरह जैसे रेत पर बने आशियाने बिखर जाते हैं। मैं हार गयी, वाकई आपने मुझे हरा दिया, मुझे अपनी जिंदगी कहने वाले आप मुझे छोड़कर बहुत आगे निकल गये। आज आपके लिये पैसा ही सब कुछ है। तुम्हें ना लगे, पर मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे से बहुत दूर हो गये। अब तुम वैसे नहीं रहे जैसे कुछ महीने पहले थे। रिश्ते बनाना आसान होता है, रिश्ते निभाना बहुत मुश्किल।

इस खत का एक एक लब्ज इस बात का सबूत है कि वो भीमानंद से बेहद मोहब्बत करती थी। काफी वक्त तक बाबा लड़की से मोहब्बत की पेंगे बढ़ाता रहा। जब मन भर गया तब उसे भी छोड़ कर गायब हो गया ये जालसाज। खत से साफ होता है कि भीमानंद ने अपनी इस माशूका को तोड़ कर रख दिया।

बाबा की माशूका का ये खत एक प्लेसमेंट एजेंसी के पैड पर है। इस लेटर पैड के जरिये पुलिस प्लेसमेंट एजेंसी तक पहुंची लेकिन उसका नामो निशान तक नहीं मिला। साफ है बाबा ने अपनी करतूतों से दुनिया को तो चूना लगाया ही, मुहब्बत की दुनिया में भी वो खलनायक बन कर सामने आया।

इतना ही नहीं गिरफ्तारी के बाद यह साफ हो गया कि इच्छाधारी संत भीमानंद उर्फ राजीव रंजन द्विवेदी दिन में गेरुये चोले में लोगों को भजन और प्रवचन सुनाता था और रात में जींस और डिजाइनर शूट पहनकर अपने सेक्स रैकेट के कारोबार को अंजाम देता था। उसके रैकेट में हाई प्रोफाइल मॉडल्स, एयर होस्टेस और कॉलेज गोईंग लड़कियां हुआ करती थीं। बाबा ने मॉडल के लिए 50 हजार, स्टूडेंट के लिए 20 हजार और हाउसवाइफ के लिए 10 हजार रूपये कीमत तय कर रखी थी।

लंबे समय से दिल्‍ली में गुफाओं और तहखानों में 600 से ज्‍यादा लड़कियों को देह व्‍यापार में उतारने वाले इस बाबा के पास से पुलिस ने एक डायरी बरामद की थी। पुलिस ने जब इस डायरी को खोला तो साथ ही साथ ऐसे राज भी खुल गये जो आस्‍था से जुड़े लोगों को हिला कर रख देने वाली थी। डायरियों में 2.5 हजार करोड रुपये खुद के 125 करोड़ रुपये के कमीशन का राज खुला।

लड़कियों के दलाल भीमानंद की पकड़ कोलकाता से लेकर लासवेगास तक थी। पुलिस ने इस बाबा के घर छापेमारी की इसके आलीशान ठिकाने से चांदी के कवर वाली तलवार, बंदूक तथा बारहसिंगा के सींग बरामद किए गए। भीमानंद के परिवार वालों पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। भीमानंद उर्फ इच्‍छाधारी बाबा के कुख्यात ददुआ डकैत से गहरे ताल्लुकात थे।

कृपालू जी महाराज-

अब हम बात करते हैं कृपालु बाबा की| इनका नाम भले ही कृपालू बाबा हो मगर इनका काम इसकी गवाही नहीं देता। दावा किया जाता है कि महाराज भक्‍तों को मुक्ति की मार्ग पर बढ़ाते हैं लेकिन ऐसी भी क्‍या मुक्ति कि जीवन ही खत्‍म हो जाये। बाबा ने मुक्ति की राह पर ले जाने की बात क्‍या की 63 लोग दुनिया से चल बसे।

दरअसल मामला उत्तर प्रदेश का है। कृपालू महाराज एक बार अपने आश्रम में मुफ्त बर्तन और धन वितरण करा रहे थे। अचानक किसी अफवाह को लेकर भगदड़ मच गई। भगदड़ में 63 लोगों की कुचले जाने से मौत हो गई। धर्म के नाम पर इतना घोर अधर्म प्रकाश के आने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। हैरत तो तब हुई जब बाबा की ओर से इस झकझोर कर रख देने वाली घटना पर अफसोस जताने के बजाये यह कहलवाया गया कि जो लोग मार गये उन्‍हें वक्‍त ने मारा है।

इस पर वामपंथी नेता बृंदा करात ने कहा था कि कि जिन ढ़ोगियों व पाखंडियों ने लोगों की धार्मिक आस्‍था का फायदा उठाया है वे निश्चित रूप से अपराधी हैं। उनका कहना है कि आज बाबाओं और स्‍वामियों की ऐसी नस्‍ल तैयार हो गई है जिसका न धर्म से, न सेवा से और न आस्‍था से काई मतलब है।

फिलहाल आपको यह बता दें कि हेरा-फेरी के दौर में कोई कैसे किसी भी संत पर विश्वास करके उसका परम भक्त बन जाता है, यह आश्चर्य का ही विषय है। ऐसा नहीं है कि अनपढ़ या गरीब लोग ही इन तथाकथित संतों के भक्त बनकर इनके चरणों में साष्‍टांग पड़े रहते हैं, बल्कि बहुत ज्यादा पढ़े-लिखे लोग भी इनके आगे गिड़गिड़ाते नजर आते हैं।

इसमें लोगों का दोष नहीं, दरअसल व्यक्ति अपने कर्मों से इतना दुखी हो चला है कि उसे समझ में नहीं आता कि किधर जाएं, जहां उसका दुख-दर्द मिट जाए। व्यक्ति धर्म के मार्ग से भटक गया है तभी तो ठग लोग बाजार में उतर आए हैं और लोगों के दुख-दर्द का शोषण कर रहे हैं।

यह सिर्फ हिन्दू धर्म की विडंबना नहीं है, सभी धर्मों में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जिन्होंने धर्म को धंधा बनाकर रख दिया है। वे भोली-भाली जनता को परमेश्वर, प्रलय, ग्रह-नक्षत्र और शैतान से डराकर लूटते हैं।

नोट:- यह खबर किसी आध्यात्म गुरु या संत के अनुयायियों की व्यक्तिगत भावनाओं को ठेस पहुँचाने के उद्देश्य से नहीं लिखी गई है, यदि इससे किसी पाठक की व्यक्तिगत भावना को ठेस पहुंचती है तो हम उसके लिए क्षमा याची है|

पॉल दिनाकरन और निर्मल बाबा चला रहे कृपा का कारोबार

नई दिल्ली : पिछले कुछ महीनों में हाई प्रोफाइल बाबा के रूप के उभरे निर्मल बाबा के समोसे, चटनी और गोल्गाप्पेदार कृपा प्रसाद को भोले भाले लोगों ने हाथों हाथ लिया और बाबा पर जमकर अपने खून पसीने की कमाई लुटाई | आम आदमी से पैसा आपने खाते में जमाकर अपने शौक पूरे करने वाले इस बाबा की असलियत मीडिया में आते ही लोगों का भ्रम टूट गया और बाबा के समोसा चटनी के नुस्खों का जादू ख़त्म सा हो गया| निर्मल बाबा की ही तर्ज पर दक्षिण भारत में ईसाई धर्मं प्रचारक पॉल बाबा उर्फ़ पॉल दिनाकरन जीजस क्राइस्ट की दुआ के नाम पर अपना धंधा चला रहे हैं | निर्मल बाबा के बाद जब दिनाकरन पर उँगलियाँ उठीं तो पर्दाफाश ने 500 करोड़ की संपत्ति के पॉल दिनाकरन के विषय में जानकारी जमा करना शुरू किया |


मिली जानकारी के मुताबिक पॉल बाबा चेन्नई के मशहूर ईसाई धर्म प्रचारक डीजीएस दिनाकरन के पुत्र हैं। पॉल के पिता डीजीएस ‌दिनाकरन जीजस क्राइस्ट को अपनी आंखों से देखने का दावा करने के बाद सुर्ख़ियों में आये थे| उनके मुताबिक जब वो अपने जीवन से परेशान होकर आत्महत्या करने जा रहे थे, उस समय क्राइस्ट ने स्वयं प्रकट हो कर उनको रोका था।

4 सितंबर 1962 को डीजीएस ‌दिनाकरन के घर जन्में पॉल 27 वर्ष की आयु में मद्रास यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट साइंस में पीएचडी करने वाले पॉल पहले छात्र थे| पिता की मौत के बाद पॉल ने दक्षिण भारत में धर्म प्रचार के लिए अपनी सभाएं करनी आरंभ कर दी। पिता के रास्ते पर चलते हुए पॉल जीजस क्राइस्ट की दुआ करने वाले पॉल दिनाकरन बन गए| उन्होंने भी अपने प्रचार कार्यक्रमों में बताया कि उनके पिता ने ईसा मसीह से उनकी बात कराई और उन्हें दिव्य ज्ञान दिलाया।

पॉल अपनी प्रार्थना सभाओं में दावा करते हैं कि उनकी शक्ति अनुयायियों को शारीरिक और अन्य समस्याओं से मुक्ति दिलाती है। पॉल भक्तों को ठगने में निर्मल बाबा से भी दो हाथ आगे हैं| पॉल बाबा भी प्रीपेड रिचार्ज कार्ड की तरह अपना प्रार्थना पैकेज बेचते हैं। पॉल जिन भक्तों के लिए जीजस से प्रार्थना करते हैं, उनसे प्रार्थना के नाम पर बड़ी रकम वसूलते हैं। पॉल की प्रार्थना सभाओं में 3000 रुपए में प्रार्थना करने की व्यवस्‍था है। पॉल की माँ स्टेला दिनाकरन एस्थेर प्रेयर ग्रुप के नाम से प्रार्थना सभा चलाती हैं इस ग्रुप के समर्थकों की संख्या भी हजारों में है| यहाँ निर्मल बाबा और पॉल बाबा में एक बड़ा अंतर है निर्मल जहाँ दिल्ली और उसके आसपास अपना समागमन आयोजित करते हैं वहीँ पॉल के दुनिया के अलग-अलग देशों में 30 प्रेयर टॉवर हैं। निर्मल बाबा के समागमन में जहाँ हजारों कि भीड़ होती है वहीँ पॉल की सभाओं में करीब एक लाख तक भक्त हिस्सा लेते हैं।


वर्ष 2008 में पॉल अपने पिता डीजीएस ‌दिनाकरन की बनाई कारुण्या यूनिवर्सिटी और जीसस कॉल्स संस्‍था के प्रमुख बन गए। पॉल अपने प्रवचनों से ईसा मसीह की कृपा बरसाने का दावा करते हैं| सिर्फ पॉल ही नहीं इस कृपा के कारोबार में उनके परिवार के सभी सदस्य हिस्सेदार हैं। पॉल दिनाकरन का सालाना कृपा कारोबार से 5 हजार करोड़ से अधिक का टर्नओवर है। यही नहीं कृपा कारोबारी पॉल बाबा भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल मॉनिटरिंग कमेटी फॉर माइनॉरिटी एजुकेशन का सदस्य भी हैं। निर्मल बाबा जहाँ दूसरों पर निर्भर हैं वहीँ पॉल का 24 घंटे का चैनल रेनबो है जिसपर सिर्फ पॉल की कृपा चलती है। यहाँ एक बात देखनी आवश्यक है कि विगत कुछ वर्षों में सिर्फ निर्मल बाबा या पॉल बाबा ने ही नहीं देश के कई बाबाओं ने मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ अपनी दुकानदारी को चमकाने के लिए ही किया है|

पॉल बाबा की प्रार्थना सभाओं का सजीव प्रसारण दुनिया के 9 देशों के चैनलों पर होता है। पॉल सिर्फ जीसस काल्स मिनिस्ट्री ही नहीं संचालित करते बल्कि इसके नाम पर मैरिज ब्यूरो, जॉब ब्यूरो सहित और भी बहुत से कारोबार करते हैं। पॉल की एक वेबसाइट है, जिसपर ऑनलाइन दान की मांग की जाती है। पॉल बाबा की वेबसाइट पर बिजनेस ब्लेसिंग प्लान भी है, जिसमें बिजनेस के लिए प्रार्थना करने के एवज में फीस रखी गई है।

तो आप ने देखा कैसे पॉल बाबा प्रार्थना के नाम पर करोडो लोगों को ठग रहा है| ऐसे में इसमें और गली के मोड़ पर बैठे उस बाजीगर में क्या अंतर है जो सिर्फ 10 या 20 रुपये में सौतन से मुक्ति से लेकर खोया प्यार तक दिला देता है| इन सबके साथ हम सिर्फ इतना ही कहना चाहते हैं कि खुदा, ईश्वर या जीजस आप के ह्रदय में है इस लिए उसकी सुने न की इन ढोंगी बाबाओं की| क्यों कि दुनिया का कोई भी धर्मं ऐसा नहीं है जो ये कहता हो कि की आप किसी को आशीर्वाद दें या फिर उसके लिए दुआ मांगे तो बदले में पैसे भी लें| हम ने आप को सावधान कर दिया है बाकि आप की मर्जी|

स्वयंभू बाबाओं और गुरुओं ने कारोबार बढ़ाने में मीडिया का किया इस्तेमाल

नई दिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव, आसाराम बापू, निर्मल बाबा, पॉल बाबा, कृपालु महाराज और इन जैसे न जाने कितने बाबा और गुरु हैं जिन्होंने मीडिया की ताकत को पहचान कर उसे अपनी दुकानदारी चमकाने में प्रयोग किया है| जितने भी बाबा या स्वयंभू गुरु हैं वो हमारे टीवी स्क्रीन पर आने से पहले सिर्फ किसी गली मोहल्ले या फिर एक इलाके तक सीमित रहे थे| आज से दस या बारह वर्ष पहले जब इलेक्ट्रोनिक मीडिया का जन्म हुआ तभी से इन बाबाओं ने समझ लिया था कि यही वो माध्यम है जिसके बूते पर वे बिना रोक टोक के घर घर तक पहुँच सकते है| आज इसी का फायदा उठाकर ये बाबा और अध्यात्म गुरु करोड़ों के कृपा कारोबार का संचालन कर रहे हैं|

आप को जानकार हैरत होगी कि चाहे निर्मल बाबा,पॉल दिनाकरन या रामदेव (लगभग 1100 करोड़ के मालिक, वर्त्तमान में दो धार्मिक चैनलों और एफएमसीजी प्रोडक्ट चेन के मालिक) हों या आसाराम और कृपालु महाराज सभी टीवी पर आने से पहले आठ दस हजार में अपनी कलाकारी का प्रदर्शन करते थे| जब से इन्होने अलग- अलग चैनलों पर स्लोट लिया उसके बाद से ये बाबा हजारों से उठकर करोड़ों और अरबों में कारोबार करने लगे हैं| बाबा रामदेव के बारे में कहा जाता है कि कभी ये हरिद्वार में घर घर जा योग सिखाते थे| लेकिन आज देखिये मीडिया की ताकत को सही समय पर अजमा बाबा रामदेव आज करोड़ों के मालिक हैं हाल में ही उनके लाँच किये गए आटे दाल और सत्तू को उनके समर्थक हाथो हाथ ले रहे हैं| बाबा करोड़ों से अरबों के मालिक बन गए|

निर्मल बाबा, पॉल दिनाकरन, कृपालु महाराज, आसाराम सहित बाकि के बाबा न सिर्फ धार्मिक चैनलों पर बल्कि न्यूज़ और मनोरंजन चैनलों पर भी प्रमुखता से दिखने लगे हैं| शुरुआत में ये बाबा लोग छोटा स्लाट लेते हैं उसके बाद जब इसके माध्यम से कमाई बढ़ जाती है तब समय के साथ ही चैनलों की संख्या भी बढ़ जाती है| कम समय में निर्मल और रामदेव के लोकप्रिय होने के पीछे मानसिकता सिर्फ इतनी सी है की जब इतने चैनल एक साथ इनको दिखा रहे हैं तब इन में कुछ तो बात होगी| जबकि इसके पीछे सिर्फ पैसे का खेल है बाबा चैनलों को मुह्मांगा दाम देकर स्लाट खरीद कर करोड़ों की कमाई करते हैं|

आपसे या किसी से भी गली के बाहर खड़ा कोई व्यक्ति कहे की लाल चटनी खा कर घर से निकलो तो कृपा होगी आप उसे डपट दोगे लेकिन निर्मल बाबा जब टीवी पर गोलगप्पे वाली कृपा बरसाते हैं तब कोई उनपर ऊँगली नहीं उठाता| आज देखा जाये तो मीडिया का लाभ गरीबों मजलूमों को भले ही न मिला हो लेकिन इन बाबाओं ने इस को पैसा पैदा करने की मशीन बना दिया और कुछी वर्षों में अरबों के मालिक बन बैठे| फ़िलहाल आज निर्मल बाबा की हकीकत सामने आ गयी की कैसे वो जूनियर कलाकारों को कृपा देते थे|

आज देश की मिडिया को देखना होगा की उनके चैनल का फायदा लेकर कोई ठग धर्मं के नाम पर उनके दर्शकों को बेवकूफ न बना सके| यहाँ एक बात और प्रमुखता से सामने आती है कि बाबाओं के प्रवचन और करामातों को दिखाने के लिए ये मोटी रकम वसूलते है और फिर अपनी आंखे मूंद लेते हैं| आज इनको समझना होगा कि इनके इसी रवैये की वजह से कितनो को अपनी ठगी का शिकार बनाया|

ये बाबा मीडिया की ताकत से इतने मजबूत हो चुके हैं कि आज आम आदमी इनके लिए कोई मायने नहीं रखता हाल में ही आसाराम बापू ने यूपी में एक पत्रकार को सिर्फ इस लिए थप्पड़ मार दिया की उसने आसाराम की वीआईपी लाइट लगी कार का फोटो खींच लिया था| रामदेव प्रधानमंत्री और सांसदों पर सीधे आरोप लगाते हैं| जो कुछ जुबान पर आता है उसे उगल देते हैं| इनको इस बात का अहसास है की टीवी ने इनके इतने समर्थक खड़े कर दिए है की ये कुछ भी सही गलत करें इनको कुछ होने वाला नहीं है|

इस पूरे मामले पर हमारा सिर्फ इतना कहना है कि आज वो समय आ चुका है जब हमें ये सोचना होगा की देश की मीडिया देश से बुरे वातावरण को हटाने की कोशिश कर रही है या फिर इन धन के लालची पशुओं के पीछे पीछे चल अपनी तिजोरी भर रही है| आज भी देश में ऐसे धर्मंगुरु है जिनको किसी प्रचार या विज्ञापन की कोई आवश्यकता नहीं है और वो न ही किसी तरीके से ठगी ही करते हैं|

ईश्वर की दुआ उसकी कृपा के नाम पर करोड़ों का कारोबार करने वाले स्वयंभू बाबा और आम आदमी अच्छे से जानता है कि खुदा जीजस या ईश्वर कभी भी अपने भक्तों से पैसे कि मांग नहीं करता लेकिन हमारी भोली जनता ये नहीं समझती और इन के चक्कर में पड़ कर अपनी खून पसीने की कमाई को लुटाती रहती है|

Saturday, April 21, 2012

Fraud Baba- आस्था या अंधविश्वास

भारत के कई प्रमुख टीवी चैनल और समाचार चैनलों पर दरबार लगा है. बड़ी संख्या में भक्तों के बीच चमत्कारी शक्तियों का दावा करने वाले शख्स सिंहासन पर विराजमान हैं.
लोग प्रश्न पूछते हैं और बाबा जवाब देते हैं. सामान्य परेशानी वाले सवालों के असामान्य जवाब. एक छात्रा पूछती है, बाबा मैं आर्ट्स लूँ, कॉमर्स लूँ या फिर साइंस. बाबा कहते हैं- पहले ये बताओ आखिरी बार रोटी कब बनाई है, रोज एक रोटी बनाना शुरू कर दो.
एक और हताश और परेशान व्यक्ति पूछता है, बाबा नौकरी कब मिलेगी. बाबा कहते हैं क्या कभी साँप मारा है या मारते हुए देखा है. ये है निर्मल बाबा का दरबार.
जनता मस्त है और बाबा भी. बाबा की झोली लगातार भर रही है. बाबा के नाम प्रॉपर्टी भरमार है. होटल हैं, फ्लैट्स हैं, बड़ी-बड़ी गाड़ियाँ हैं. कई अखबार दावा करते हैं कि जनवरी से बाबा के बैंक खाते में हर दिन एक करोड़ रुपए आ रहे हैं.
ये है 21वीं सदी का भारत. आधुनिक भारत. अग्नि-5 वाला भारत. कौन कहता है भारत में पैसे की कमी है. गरीब से गरीब और धनी से धनी बाबा के लिए अपनी संपत्ति कुर्बान कर देना चाहता है.
कई प्रमुख टीवी चैनलों और समाचार चैनलों पर जगह बना चुके निर्मल बाबा पर एकाएक मीडिया की तिरछी नजर पड़ गई है. अब टीवी चैनल निर्मल बाबा की पोल खोलने के लिए कमर कस चुके हैं.
कितनी अजीब बात है कई समाचार चैनल बाबा की बैंड बजाने पर तुले हैं और उन्हीं के चैनल पर बाबा अपने भक्तों को बेमतलब का ज्ञान बाँट रहे हैं.
बाबाओं को लेकर भारतीय जनता का प्रेम नया नहीं है. कभी किसी बाबा की धूम रहती है तो कभी किसी बाबा की. कभी आसाराम बापू और मोरारी बापू टीवी चैनलों की शान हुआ करते थे, तो आज निर्मल बाबा का समय आया है.
ये बाबा भी बड़ी सोच-समझकर ऐसे लोगों को अपना लक्ष्य बनाते हैं, जो असुरक्षित हैं. आस्था और अंधविश्वास के बीच बहुत छोटी लकीर होती है, जिसे मिटाकर ऐसे बाबा अपना काम निकालते हैं.
लेकिन नौकरी के लिए तरसता व्यक्ति या फिर बेटी की शादी न कर पाने में असमर्थ कोई गरीब इन बाबाओं का टारगेट नहीं. इनका टारगेट हैं मध्यमवर्ग, जो बड़े-बड़े स्टार्स और व्यापारिक घराने के लोगों की ऐसी श्रद्धा देखकर इन बाबाओं की शरण में आ जाता है.
बच्चन हों या अंबानी, राजनेता हों या नौकरशाह- इन बड़े लोगों ने जाने-अनजाने में इस अंधविश्वास को बल दिया है.
ऐश्वर्या राय की शादी के समय अमिताभ बच्चन का ग्रह-नक्षत्रों को खुश करने के लिए मंदिरों का दौरा, अंबानी बंधुओं में दरार पाटने के लिए मोरारी बापू को मिली अहमियत. चुनाव जीतने के लिए बाबाओं के चक्कर लगाते नेता.
दरअसल समृद्धि अंधविश्वास भी लेकर आती है. वजह अपना रुतबा, अपनी दौलत कायम रखने का लालच. जो जितना समृद्ध, वो उतना ही अंधविश्वासी. और फिर समृद्धि के पीछे भागता मध्यमवर्ग, इस मामले में क्यों पीछे रहेगा.
इसलिए इन बाबाओं के पौं-बारह हैं. फिर क्यों न निर्मल बाबा डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति को खीर खाने की सलाह देंगे. आखिर हमारी मानसिकता ही तो ऐसे तथाकथित चमत्कारियों को समृद्ध बना रही हैं.


SOURCE http://www.bbc.co.uk/blogs/hindi/2012/04/post-235.html

BISHAP REZINALD

बिशप रेजिनाल्ड हेबर ने भारत के अपने सफ़र का ज़िक्र करते हुए लिखा था— The country is burdened with a crowd of lazy, profligate, self-called suwarrs, who...obtain for the most part a precarious livelihood by spunging [sic] on the industrious tradesmen and farmers, on whom they levy a sort of “black-mail.”

Sunny leone in Ragini SMS 2

पिछले साल रियलिटी शो बिग बॉस से चर्चा में आई अमरीका की मशहूर पोर्न स्टार सनी लियोन ने अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म साइन कर ली है.
बिग बॉस से सुर्खियों बटोरने के बाद सनी लियोन को भट्ट कैंप की फिल्म जिस्म 2 के लिए साइन किया गया था. अब उन्हें बालाजी की नई फिल्म रागिनी एमएमएस 2 के लिए भी बतौर अभिनेत्री लिया गया है.
रियलिटी शो बिग बॉस में महेश भट्ट ने खुद जाकर हीरोइन के रोल के लिए सनी को चुना था.
उनकी पहली हिंदी फिल्म जिस्म 2 की तैयारियों जोरों से चल रही हैं. इसका निर्देशन पूजा भट्ट कर रही हैं. जिस्म 2, साल 2003 में आई भट्ट कैंप की बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम अभिनीत जिस्म का सीक्वल है. जिस्म 2 में डीनो मोरिया, रणदीप हुडा और अरुणोदय सिंह भी हैं.
कुछ समय पहले बीबीसी से हुई बातचीत में सनी ने कहा था कि अगर उन्हें साल के 365 दिन बॉलीवुड व्यस्त रखेगा तो वे हिंदी फिल्मों के अलावा और कुछ नहीं करेंगी.

निर्मल बाबा पर बोले रामदेव, धोखा देने वालों का बहिष्‍कार हो

गुड़गांव. काले धन और भ्रष्‍टचार के मसले पर अन्‍ना हजारे और रामदेव ने आज एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। यहां साझा प्रेस कांफ्रेंस में अन्‍ना और रामदेव ने मजबूत लोकपाल कानून लाने के लिए देशव्‍यापी मुहिम चलाने की योजना का ऐलान किया।

अन्‍ना हजारे लोकपाल के लिए एक मई से शिरडी से आंदोलन की शुरुआत करेंगे। यह अभियान मई भर समूचे महाराष्‍ट्र में चलेगा। इस दौरान रामदेव मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में अभियान की अगुवाई करेंगे। 3 जून को दिल्‍ली में अन्‍ना के साथ रामदेव एक दिन का सांकेतिक अनशन करेंगे।

काले धन और भ्रष्‍टचार पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान करते हुए अन्‍ना और रामदेव ने इस साल अगस्‍त में एक बार फिर आर-पार की लड़ाई की चेतावनी दी। रामदेव ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार को सत्‍ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। उन्‍होंने कहा, ‘घोटालों से घिरी सरकार सत्ता में है, ऐसा केवल भारत में ही हो सकता है।’

निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा के बारे में पूछे गए सवाल पर रामदेव ने कहा, ‘कोई बाबा हो या बाबू, गलत काम करने या धोखा देने वालों का बहिष्‍कार होना चाहिए। अधर्मियों का विरोध होना चाहिए। पाप पाप होता है।’ रामदेव से जब प्रेस कांफ्रेंस में टीम अन्‍ना के सदस्‍यों की गैर मौजूदगी पर सवाल किए गए तो योग गुरु ने टीम अन्‍ना से मतभेद की बात से इनकार किया। उन्‍होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल अभी कुछ मंत्रियों के घोटालों की फाइल तैयार कर रहे हैं। इसलिए वो यहां नहीं आ सके हैं।’ अन्‍ना और रामदेव ने एक दूसरे को ‘आदरणीय’ कहकर संबोधित किया।

हजारे ने कहा कि भूख हड़ताल मजबूत लोकपाल कानून के लिए दबाव बनाने और लोगों को कालेधन के खिलाफ जागरूक करने के लिए की जाएगी। देश भर में अन्‍ना और रामदेव साथ-साथ कई सभाएं करेंगे। ये दोनों 2014 तक लोगों को जगाएंगे।

ब्‍लैक में बिकते हैं निर्मल दरबार के टिकट, बैग भर कर लिए जाते हैं नोट

नई दिल्ली. निर्मल बाबा पर नया आरोप लगा है। यह आरोप समागम के लिए टिकटों की कालाबाजारी का है। आरोप समाचार टीवी चैनल 'इंडिया टीवी' ने लगाया है। चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर दावा किया है कि दिल्ली में हाल ही में हुए निर्मल बाबा के समागम के लिए टिकटों की कालाबाजारी हुई है।   समागम में जाने के लिए भक्‍तों को दो हजार रुपये देकर रजिस्‍ट्रेशन कराना पड़ता है। निर्मल बाबा बार-बार कह चुके हैं कि इसके अलावा समागम के नाम पर कोई पैसा नहीं लिया जाता है। लेकिन 'इंडिया टीवी' ने स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया है कि निर्मल दरबार के लिए टिकट पांच हजार रुपये में बिका।

खास बात यह है कि निर्मल बाबा के समागम के लिए अगले 6 महीने तक की टिकटें बुक बताई जाती हैं। निर्मल बाबा के आधिकारिक वेबसाइट पर यह सूचना दी जाती है कि समागम के लिए रजिस्‍ट्रेशन बंद हो गया है। टीवी चैनल की मानें तो यह सूचना छलावा है और समागम स्थल पर ही पांच हजार रुपए में तत्‍काल टिकट उपलब्‍ध हो जाता है।

स्टिंग में यह भी दावा किया गया है कि समागम के दौरान भारी तादाद में भक्त निर्मल बाबा को चढ़ावा चढ़ाते हैं। जबकि बाबा कहते रहे हैं कि दरबार सिर्फ बैंक के जरिए ही भक्तों से पैसा लेता है और एक-एक रुपए पर टैक्स चुकाया जाता है। लेकिन इंडिया टीवी के स्टिंग ऑपरेशन में निर्मल बाबा के बॉडीगार्डों को नोटों से भरे बैग के

abhishek manu singhvi new sex cd - watch online

Advanced mushroom farms Videos

Cultivation of Ganoderma Lucideum mushroom videos

Who is Nirmal Baba?

nirmal baba houseSelf-proclaimed godman Nirmal Baba, who is under scanner for his immense wealth, had fled his rented home in Baharagora even without paying rent in 1999.

Baharagora is a small town in East Singhbhum, Jharkhand.

Investigations by The Sunday Indian have unfolded the missing link as to where Nirmal Baba disappeared after leaving Jharkhand and from where he began his success story.

According to our investigations, Nirmal Baba, who was into Kyanite mining business in Jharkhand, came to Delhi in 1999 to try his luck as a godman. It is believed that he got self realization and attained some ‘godly powers’ at Baharagora. After coming to Delhi, he started living in Daya Nand colony near Lajpat Nagar in south Delhi.

According to his neighbours, Nirmal Baba hardly interacted with anyone in the area and in those days very few people used to visit his house. Gradually, people in cars started visiting him and their number started swelling.

Nirmal Baba then bought a Toyota Innova car and deployed two gunmen for his security. Later he hired the services of three bouncers to handle any unwanted person.

While talking to TSI, Ikram, a scrap merchant, whose shop was right in front of Nirmal Baba’s flat said, “I am doing my business here for the last eight years. I even used to go to his house to collect scrap but never saw anything wrong there.”

According to Ikram, about four years ago, maybe because of the parking problem Nirmal Baba left the place. Further inquiries reveal that Nirmal Baba was shifted to Greater Kailash Part II and made his office in Nehru Place.

According to the sources in the police, Nirmal Baba invested the donations collected in his samagam and daswant into buying a hotel worth Rs 30 crore in Greater Kailash area of New Delhi.

Nirmal Baba’s wealth: Nirmal Baba has a huge following and as per him his annual ‘turnover’ is to the tune of rupee 145 crores.

Nirmal Baba charges Rs 2,000 from every participant who wishes to be a part of his commune, 'samagam'. This amount is transferred directly into the three bank accounts of Nirmal Baba — one each in Punjab National Bank, ICICI Bank and Yes Bank. As per estimates Nirmal Darbar has an annual turnover of approximately 84 crore rupees.

Rs 109 crores in two bank accounts
A Hindi daily, Prabhat Khabar, claims to have details of two of these accounts. As per the newspaper, Rs 109 crore has been deposited in these two accounts this year (until first week of April 2012). Roughly, everyday Rs 1.11 crores is deposited into these accounts. Although a large part of the deposit comes from Bihar, West Bengal and Jharkhand, but transactions take place from all over the country.

The newsdaily claims that Rs 16 crore was deposited into Nirmal Baba's account on April 12, 2012.

A fix deposit of Rs 25 crores
The newspaper also claims that a fixed deposit of Rs 25 crores is held by Nirmal Baba in a leading bank. Drafts have been prepared in the name of Neelam Kapoor and some other companies. Nirmal Baba holds two accounts — one in the name of Nirmaljeet Singh Narula (Nirmal Baba's real name), and the other in the name of 'Nirmal Darbar'. Those seeking participation deposit the 'samagam' entry fees into the account run under the name of 'Nirmal Darbar', and the Baba then transfer the amount into his own account.

The paper further claimed that Nirmal Baba transferred Rs 53 crores from one of these accounts into a private bank.

The real name of Nirmal Baba is Nirmaljeet Singh Narula and he was born at Ludhiana, Punjab. After the death of his father in his childhood, his mother sent him to Jharkhand in 1970’s. He got married to Sushma Narula. He has a daughter and a son.

In 1980-81 at Modininagar, Jharkhand he started a brick making unit and started supplying bricks under brand name Nirmal.

But the business flopped, and then he started cloth business which also failed to click.

Later, he started mining business in Baharagoda area that again proved unsuccessful. In 1999, he disappeared and resurfaced in Delhi to try his luck in this new profession

Mushroom cultivation in india video

Fraud’ godman Nirmal Baba gets police notice

The Bhopal police on Tuesday issued a notice to the controversial godman Nirmal Baba to his Delhi address. A case of fraud is also likely to be registered against Nirmal Baba, said sources.
Nirmaljeet Singh Narula, famous as Nirmal Baba, allegedly lured a youth with job promises. The Bhopal Police had decided on Saturday to question Baba in the fraud case.
On Friday, Habibganj resident Rajesh Sen had filed a complaint with the police in the case.
Rajesh, who was unemployed when he met Nirmal alleged that at a ‘Samagam’ (meeting of disciples), Nirmal Baba advised him to carry a black-coloured wallet with him to get a decent job. He tried but could not get the desired result.

Fraud-The Third Eye Of Nirmal Baba

Now a days people of india are facing a “TSUNAMI” not because of  natural disaster but because of a third eye  of  a person   know as “Nirmal baba”.
Nirmal baba become the prominent personality in india now a days not because of good work but because of  betraying the faith of peoples toward them.
This guy known as “Nirmal baba” ask for to pay money on the name of SAMAGAM entry in which he solves the problem of devotees.
Peoples usually go to SAMAGAM darbar to recuperate their health,money and any these type of  problems related to magical world.
The myth in peoples mind  is that the “THIRD EYE” of Nirmal baba will resolve their problem,their agony to which they are vulnerable to all.
The main thing to be consider is that when a devotee goes to darbar he/she is totally optimist towards “Nirmal baba” which produces positive waves which help him to revamp.Obviously if you have faith on any one it will produce positive result as it is happens to baba’s darbar.
The thing that amuses me about “Nirmal baba” is the prescription that he use, he told to peoples ‘Samosa khao chatni ke sath,agar pet dard ho raha hai to golgappe khao,branded purse rakho,10 rupay kae note ka bundle rakha karo’
Now a days people of india are facing a “TSUNAMI” not because of natural disaster but because of a third eye of a person know as “Nirmal baba”.
He purchased a hotel in Delhi’s Greater Kailash , cost of Rs 30 Crore – “Nirmal Boutique Hotel”
Charges of  baba’s darbar are as follow:-
1  Samagam entry -2000 INR/candidate except child below the age of 2 years
2  phone call rate -5000 INR/5 minutes and 10,000/10 minute.

Fraud Nirmal Baba sent to be jailed?

Indore, Apr 20: Self-proclaimed godman Nirmal Baba should be behind bars, said spiritual guru, Swami Satyamitranand.

According to Satyamitranand, no one is above the law adding that a through investigation into the series of controversies surrounding Nirmal Baba should be looked into.

He also said that people should learn to differentiate between a conman and genuine guru.

Earlier, supporters of Nirmal Baba lashed out at the media for portraying the spiritual guru in a negative light.

According to Nirmal Baba's supporters media has exaggerated the issue. His supporters also said that they did not lose faith in the Godman despite all allegations against him.

Sunny leone Hot wallpapers













Biography for Sunny Leone


Sunny Leone (born Karen Malhotra on May 13, 1981 (31 years ago)) is an Indo-Canadian pornographic actress and model. In addition to being a former Penthouse Pet of the Year, she is also a very successful businesswoman and has played roles in independent mainstream movies and T.V shows.

Early years

Karen Malhotra was born in Sarnia, Ontario to Indian parents and was raised a Sikh. Her father was born in Tibet and raised in Delhi, while her mother (who passed away in 2008 (4 years ago)) was from a small town called Nahan in Himachal Pradesh although both of Punjabi origin. As a young girl, she was very athletic and played street hockey with the boys, enjoyed ice skating on a nearby frozen lake and drinking hot chocolate in front of a fire after playing in the snow all day.

Her parents enrolled her in aCatholic School, where she had her first kiss at 11, lost her virginity to a basketball player at another school at 16, and found out she was bisexual at 18. When she was 15, her family received their green card and migrated to the United States. They first moved to Fort Gratiot, Michigan, then to Lake Forest, California before finally settling down in Orange County, California fulfilling a dream of her grandparents that all of them be together in one place. She graduated from high school in 1999 (13 years ago) and proceeded to enroll in college.

Career

Before working in the entertainment industry, she first worked at a German bakery, a Jiffy Lube, and later a tax and retirement firm.

While studying to be a pediatric nurse in Orange County, a classmate who was an exotic dancer introduced Leone to John Stevens, an agent who in turn introduced her to Jay Allen, a photographer for Penthouse magazine. When picking a name for her adult career, she has said that Sunny is her real name and Leone was picked by Bob Guccione, former owner of Penthouse magazine. She posed for Penthouse magazine, and was named Penthouse Pet of the Month for the Mar. 2001 (11 years ago) issue, followed by a feature in the Holiday 2001 (11 years ago) edition of Hustler magazine as a Hustler Honey. She has appeared in other magazines including Cheri, Mystique Magazine, High Society, Swank, AVN Online, Leg World, Club International and Lowrider, while her online credits include ModFX Models, Suze Randall, Ken Marcus and Mac & Bumble. Her pictorial credits also include working stars like Adriana Sage, Jenna Jameson (9 walls), Jelena Jensen and Aria Giovanni.

In 2003 (9 years ago), she was declared the Penthouse Pet of the Year and also starred in the video Penthouse Pets in Paradise alongside Tera Patrick (12 walls) and Kyla Cole. In addition to her print work, she had also done pantyhose modeling with Ed Fox and Playtime Videos as well as bondage videos for FM Concepts. In 2005 (7 years ago) Adam & Eve appointed her as their West Coast Internet Sales Representative.

That same year, Leone signed a three-year contract with Vivid Entertainment with which she transitioned into the world of hardcore pornography, stating that she would only do lesbian scenes. Her first movie released was titled Sunny and was released in dec. 2005 (7 years ago). Her next movie, Virtual Vivid Girl Sunny Leone, was the first interactive title for Leone, who was the first Vivid Girl to make such a movie. Taking only four days to film, the movie won her her first AVN award (Best Interactive DVD). She followed this with Sunny Loves Cher, which featured her first on-screen squirting,and The Female Gardner co-starring Mikayla Mendez and Daisy Marie.

Leone's last two movies under her contract with Vivid were It's Sunny in Brazil, which was filmed in Brazil. and The Sunny Experiment also starring Monique Alexander and Brea Lynn. The movies were released in Oct. and dec. 2007 (5 years ago) respectively.

In May 2007 (5 years ago), upon re-signing her contract with Vivid for another six films, Leone agreed to perform for the first time with men on camera, but exclusively with her fiancé, Matt Erikson. That summer she also received breast augmentation, and shot her first movie under the new contract titled Sunny Loves Matt. The movie led to her to be nominated for three (out of six) AVN awards in 2009 (3 years ago) in addition to being a choice for Female Performer of the Year. She followed up her first boy-girl title with The Other Side of Sunny in Oct. 2008 (4 years ago), which would be the last time she would perform with Erikson.

In Jan. 2008 (4 years ago), Leone revealed that she was no longer exclusive to Erikson, and had done scenes with other actors, most notably Tommy Gunn, Charles Dera, James Deen, and Voodoo. In Aug. of that same year, she announced the launch of her own studio, Sunlust Pictures, with Daniel Weber as her partner. With her new venture Leone plans to write, direct and create her own brand of adult movies with Vivid Entertainment as her distributor. Her first independent production, The Dark Side of the Sun, was released in Mar. 2009 (3 years ago), and was debuted at the Erotic Heritage Museum in Las Vegas. In Jun. 2009 (3 years ago), she held a casting call in Las Vegas for her second independent production titled Sunny Slumber Party.

No longer exclusive to Vivid, Sunny has started working with other studios and performers since 2009 (3 years ago).She has starred in the Cherry Boxx production of Sunny Leone's Watch Me (released Apr. 2009 (3 years ago)), Triangle movies Intimate Invitations 12 ,Vivid's Undress Me (released Jun. 2009 (3 years ago)) and Vivid Red.. She has also signed on for skinworXXX's upcoming titles Deviance, starring Eva Angelina and Teagan Presley; and in Sun Goddess: Jamaica, featuring Jenna Haze,Bree Olson and Sasha Grey. She has two titles under Vivid which have yet to be released namely Sunny Extreme and Sunny's Dream.

Leone at the 2005 (7 years ago) AVN AwardsLeone has also built a sizable online presence with her official website, sunnyleone.com, along with affiliate sites sunnysmoney.com and sunnysfriends.com. She has managed to leverage her online popularity by striking deals with firms like PPPcard, AdultPokerParty.com, Brickhouse, Flirt4Free, Totemcash and Imlive to sell and distribute her content over the internet and other media.She most recently updated her website in 2009 (3 years ago) to include high definition audio and video, new hardcore material; and news updates to work in conjunction with her Twitter and Facebook pages. For her online efforts, she won the "Web Babe of the Year" at the 2008 (4 years ago) Xbiz Awards. Her websites and business interests are run under her banner company Leone L.L.C.

In addition to her movie career, Leone has been part of the Vivid Comedy Tour, and has modeled for the Vivid Footwear collection. Leone has also participated in events like the Vivid/Club Jenna Lingerie Bowl and Vivid's Hot Rod Night. Doc Johnson launched a pocket pal in 2006 (6 years ago) molded to her vagina, and in 2008 (4 years ago) released the Sunny Leone Exciter vibrator. Control MFG currently uses Leone's image (wallpaper) along with other Vivid girls to market their line of skateboards. She is paired with Gab Ekoe, one of the Team Control riders. She also indicated that she has plans to launch her own line of lingerie and other Sunny-branded products including a diamond jewelry line.

Leone was voted #13 (up from #41 in 2007 (5 years ago)) on Genesis magazine's "Top 100 Porn stars" list, #34 on Desiclubs.com's Top 50 Coolest Desis of 2004 (8 years ago), and one of the "40 under 40" ranking on AVN Online Magazine.

Mainstream appearances

Leone's first mainstream appearance was in 2005 (7 years ago), when she was a red carpet reporter for the MTV Awards on MTV India. She has also had a cameo in the movie The Girl Next Door, performed in Ja Rule's video "Livin It Up" and a video for Kidd Skilly. Other credits include E!'s "Wild On!" and the Sundance movie Festival's 'After Dark.'{

Leone(far left) at the 25th Anniversary party for VividIn addition to filming her scene for Debbie Does Dallas in 2007 (5 years ago), Leone was also part of a Showtime documentary of the same name detailing the production of the movie and the personal lives of its stars.

She has had three appearances on The Howard Stern show, most recently in 2008 (4 years ago), where she appeared alongside Joanna Angel, and rode a sybian.

Leone has a strong interest in health and fitness, and has been featured in several mainstream fitness publications. Leone has modeled fitness clothing for the sports brand Fantasy Fitness and shared that she keeps her body in shape by working out as much as she can despite her busy schedule and as quoted in Men’s Fitness magazine, "I try to eat very healthy – lots of vegetables, drinking my milk every day."

In 2008 (4 years ago), Leone announced that she would be starring in a mainstream action adventure movie titled Pirates Blood , which was shot in Oman. The shooting was completed in two weeks and was to be released in Winter 2008 (4 years ago). Leone also landed a role in Middle Men, producer Chris Mallick's indie feature about the birth of the online porn industry set for wide theatrical release in 2009 (3 years ago).

In 2004 (8 years ago), she was part of "No More Bush Girls", in which she and several other popular adult actresses shaved off their pubic hair in protest of the Bush presidency. In May 2008 (4 years ago), she shot a promotional video for Declare Yourself -a nonprofit, nonpartisan voter registration campaign targeting 18-to-29-year-olds. She indicated that Barack Obama would be her choice in the 2008 (4 years ago) US Election, primarily because she felt he was more business friendly to the adult industry than his opponent John Mccain. She also released a public service announcement on behalf of the ASACP, reminding adult webmasters to protect their sites from children by having an RTA label on it.

Leone has made appearances at events such as the 2002 (10 years ago) SEMA International Auto Salon, the 2002 (10 years ago) Extreme Autofest Pomona and the 2006 (6 years ago) World Series of Poker in Las Vegas. Sunny has also been the hostess at events in clubs like the Mansion in Miami and the Highlands in Hollywood.

In 2005 (7 years ago), she was mentioned in Forbes magazine for a story on Vivid Entertainment. Leone has also been featured in mainstream publications like FHM, Front and Jane magazine.

Leone was a contestant in the second season of the Fox reality show My Bare Lady 2: Open For Business, in which a group of adult actresses were given classes and training on how to pitch investment ideas and competed for success in the business world.

In 2007 (5 years ago), along with the other Vivid Girls, she was seen in a 48' high holiday Billboard in Times Square at W. 48th Street and Seventh Avenue. Leone is also one of the Penthouse Pets who appears in the Play Station Portable game Pocket Pool.

She was also featured in a coffee table book titled Naked Ambition: An R-rated Look at an X-rated Industry by Micheal Grecco.

She has indicated that for the right price she would seriously consider a career in Bollywood. She has been courted by Indian directors in the past but has felt uncomfortable with the roles that she would have played. Director Mohit Suri is rumored to have asked Leone to play the lead role in his movie Kalyug, but instead cast Deepal Shaw as he could not afford her $1 million acting fee. She has mentioned that Aamir Khan is her favorite Bollywood Actor.

Personal life

In Jun. 2006 (6 years ago), Leone became an American citizen, but has plans to be a dual citizen of Canada. Though bisexual, she has stated that she prefers men. In her spare time she enjoys Abstract (51 walls) paintings, horse riding, reading, playing World of Warcraft (20 walls), and enjoys watching The Simpsons (15 walls) (1 walls) and The Discovery Channel. She used to play on a women's soccer league team in California. Her favorite holiday destination is Hawaii, and her favorite cuisine is Italian.

In separate interviews, she has stated that in ten years time she would like to be married and have started a family, and probably retire from the industry by the time she is 30. Leone was engaged to Matt Erikson, a vice-president of marketing at Playboy Enterprises, but they broke up in 2008 (4 years ago), and is currently dating her business partner Daniel Webber. She currently resides in Hollywood, California with her cat and drives an Audi A5.

Sunny Leone in Jism 2 Movie

Jism 2
Porn star Sunny Leone's entry in Bollywood has fetched her immense criticisms all across the nation, but this has hardly bothered the adult film actress. There were many who felt that Sunny Leone might give up her porn career in lieu of her new Bollywood career. But a smart Ms Leone proved all wrong. 
Talking to a leading daily, Sunny said that she doesn't prefer to give up her porn career. “I cannot predict the future and one film in Bollywood does not guarantee I will get many other offers,” the porn star was quoted saying.
Sunny Leone arrived in Jaipur with her co-actors Arunoday Singh and Randeep Hooda on March 31. The crew began shooting on Sunday at a luxury resort called Devi Ratn situated in Jamdoli on Agra Road. According to sources, prominent segments of the film will be shot in Jaipur and Udaipur and later in Delhi and at a foreign location. The cast and crew of the film will stay in Jaipur till April 10.
The porn star reportedly said, “I can never be sure enough to give up the porn world. I cannot predict the future and one film in Bollywood do not guarantee I will get many other offers.”
Sunny further added, “My company Sun-Lust Productions will continue to produce adult films and I will continue to remain associated with the industry.”
Imran Zahid is making his debut with Mahesh Bhatt’s ‘Jism 2’ in the lead role. “I play a narcotics detective in ‘Jism 2?. I am looking forward to starting work on it. There’s excitement and nervousness,” an elated Imran said adding, “As a youngster, I watched (Mahesh) Bhatt saab’s films. I am a small town boy. I am from Bokaro. For me, it’s a big thing to work with someone like him and Pooja, whose ‘Dil Hai Ki Maanta Nahin’ I watched as a youngster.”
“Jism 2. is being produced by Pooja Bhatt’s Fish Eye Network and is in news for featuring Indo-Canadian porn star Sunny Leone. Sunny just posted a look of hers in the film. The pic shows her in a lean avatar with high cheek bones in a black outfit which gives a hint of her cleavage.

Sunny Leone Biography Profile

Sunny Leone alias Karen Malhotra is a Punjabi sikh girl who was selected among top 10 model of adult entertainment industry. Now she will be a wild card contestant in Bigg Boss house to give a break in falling TRP of the show. See complete profile, biography, biodata, family and other personal information of Sunny Leone alias Karen Malhotra.

Karen Malhotra or Sunny Leone is born to a Punjabi Sikh family and now have a dual citizenship of USA and Canada. She is a renowned name in adult entertainment industry and had also appeared in cover page of Penthouse and from that time she was named Sunny Leone.
Date of Birth of Sunny Leone or Karen Malhotra - 13th May 1981.
Age of Sunny Leone or Karen Malhotra- 30 years.
Education of Sunny Leone or Karen Malhotra - Sunny Leone did her schooling from a Catholic school and completed high school gradualgtion in 1999.
Activities of Sunny Leone or Karen Malhotra - She was very much interested in playing hockey, ice skaing and played with boys in her school days. Her first physical relation was also with a sportsman, a basketball player.
Born in Ontario, Canada, Sunny Leone grew up in idyllic surroundings, loving the cold Canadian winters and the snow that came with them. Building snowmen and ice skating were regular activities outside the Leone household every November through March. With a love for sports, singing and dancing, young Sunny was a consummate performer, basking in the attention it brought her and eating up every word of praise that came her way. Everything changed in 1996, when her family packed up and moved to Southern California. It was a difficult adjustment for the little Canadian girl, whose innocence and naiveté were less than fully appreciated by her new high school classmates. In addition, her adopted hometown lacked the change of seasons she so loved in the Old Country. Sunny persevered, however, and after graduating in 1999, enrolled in a local junior college. After a friend told her she should try modeling - a natural choice for a young beauty - she found a contact who specialized in adult entertainment and decided to give it a try.
Father of Sunny Leone was a Tibet based person from Delhi and her mother was from a small town of Himachal Pradesh, Nahan in Sirmur. Mother of Sunny Leone died in 2008 due to cancer and after that her motive is to do social work for cancer patients. Sunny Leone during her study in Orange sity was introduced by her colleague to a person of adult entertainment industry

Biography Of Sunny leone


Date of Birth
13 May 1981, Toronto, Ontario, Canada

Birth Name
Karenjit Kaur Vohra

Nickname
Karen

Height
5' 4" (1.63 m)

Mini Biography
Born in Ontario, Canada, Sunny Leone grew up in idyllic surroundings, loving the cold Canadian winters and the snow that came with them. Building snowmen and ice skating were regular activities outside the Leone household every November through March. With a love for sports, singing and dancing, young Sunny was a consummate performer, basking in the attention it brought her and eating up every word of praise that came her way. Everything changed in 1996, when her family packed up and moved to Southern California. It was a difficult adjustment for the little Canadian girl, whose innocence and naiveté were less than fully appreciated by her new high school classmates. In addition, her adopted hometown lacked the change of seasons she so loved in the Old Country. Sunny persevered, however, and after graduating in 1999, enrolled in a local junior college. After a friend told her she should try modeling - a natural choice for a young beauty - she found a contact who specialized in adult entertainment and decided to give it a try.

Though initially wary of taking her clothes off and striking suggestive poses for the camera, curiosity got the better of her and she dived in full force, quickly becoming one of the most sought-after adult models. In 2001 Sunny was named Penthouse Pet of the Month for the March issue, and numerous layouts in other magazines soon followed, including "Cheri", "High Society", "Swank", "Leg World", "Hustler" and "Club International". She has also appeared in the Penthouse: Pets in Paradise (2001) (V) home video, as well as Ja Rule's "Livin' It Up" music video. So popular had she become that she set up her own website. Sunny would one day like to have a mainstream acting career, though she is content to stick with nude modeling for now. In addition, she is attending a junior college in Southern California, and hopes to become a registered nurse. She would also like to be a wife and mother at some point, though that will have to wait until Mr. Right comes along.
IMDb Mini Biography By: Cryptico

Spouse
Daniel Weber (20 January 2009 - present)

Trivia
Penthouse Pet of the Year 2003.
Is of Indian ancestry. Her family moved from Ontario, Canada to Southern California in 1996.
Penthouse Pet of the Month for March 2001.
Loves riding horses, playing with her pet bunny and hanging out with her friends.
Would one day like to have a mainstream acting and modeling career, though is content with nude modeling for now.
Has done pantyhose modeling for photographer Ed Fox.

Personal Quotes
My family loves me and accepts me for who I am. No parent can stop loving his child. I am daddy's little girl in his eyes. Of course, they don't want me to continue (in pornography), but I tell them my plans, what I am doing and, most importantly, I tell them I am happy and that's what they want most.
What gets me in the mood is a man who knows what he's doing. There's nothing like someone who knows how to treat you, touch you and make you feel good.

UPA should leave aside ego and pass Lokpal Bill: Anna Hazare

PUNE: Social activist Anna Hazare on Thursday advised the Congress-led UPA government to "shed ego" and get the Jan Lokpal bill passed in current session of Parliament.
"I am hopeful the Lokpal Bill will come up before Parliament before conclusion of current session by May end. The government should shed ego and think of the country and society (by enacting a strong Lokpal Bill)," he told reporters here.

Anna Hazaare Biography

From a tenacious soldier to a social reformer, and a right to information crusader, Anna Hazare’s journey of four decades has been unprecedented in terms of a non-violent yet effective campaign of resurrecting a barren village into an `ideal village’ model and empowering the faceless citizen through pioneering work on Right to Information. His efforts to empower grampanchayats, protect efficient government officers from frequent transfers and fight against the red tapism in government offices have also received accolades.
His tryst with the army came when many Indian soldiers became martyrs in the Indo-China War of 1962 and the Government of India had appealed to young Indians to join the Indian army. Being passionate about patriotism, he promptly responded to the appeal and joined the Indian Army in 1963. During his 15-year tenure as a soldier, he was posted to several states like Sikkim, Bhutan, Jammu-Kashmir, Assam, Mizoram, Leh and Ladakh and braved challenging weathers.

At times, Hazare used to be frustrated with life and wondered about the very existence of human life. His mind yearned to look out for a solution to this simple and basic question. His frustration reached the peak level and at one particular moment, he also contemplated suicide. For this, he had also penned a two page essay on why he wants to live no more. Fortunately for him, inspiration came from the most unexpected quarters – at the book stall of the railway station of New Delhi, where he was located then. He came across a book of Swami Vivekananda and immediately bought it.
   
He was inspired by Vivekananda’s photograph on the cover. As he started reading the book, he found answers to all his questions, he says. The book revealed to him that the ultimate motive of human life should be service to humanity. Striving for the betterment of common people is equivalent to offering a prayer to the God, he realized.
   
In the year 1965, Pakistan attacked India and at that time, Hazare was posted at the Khemkaran border. On November 12, 1965, Pakistan launched air attacks on Indian base and all of Hazare’s comrades became martyrs, It was a close shave for Hazare as one bullet had passed by his head. Hazare believes this was the turning point of his life as it meant he had a purpose to life. Anna was greatly influenced by Swami Vivekananda’s teachings. It was at that particular moment that Hazare took an oath to dedicate his life in the service of humanity, at the age of 26. He decided not not to let go of a life time by being involved merely in earning the daily bread for the family. That’s the reason why he pledged to be a bachelor. By then he had completed only three years in the army and so would not be eligible for the pension scheme. In order to be self-sufficient, he continued to be in the army for 12 more years. After that, he opted for voluntary retirement and returned to his native place in Ralegan Siddhi, in the Parner tehsil of Ahmednagar district.
   
While in the army, Hazare used to visit Ralegan Siddhi for two months every year and used to see the miserable condition of farmers due to water scarcity. Ralegan Siddhi falls in the drought-prone area with a mere 400 to 500 mm of annual rainfall. There were no weirs to retain rainwater. During the month of April and May, water tankers were the only means of drinking water. Almost 80 per cent of the villagers were dependent on other villages for food grains. Residents used to walk for more than four to six kilometers in search of work and some of them had opted to open country liquor dens as a source of income.
More than 30-35 such dens located in and around the village had tarnished the dignity of the village and marred the social peace. Small scuffles, thefts and physical brawls resulted in loss of civic sense. Morality had reached such a nadir that some of the residents stole wooden logs of the temple of the village deity Yadavbaba to burn the choolah of one of the country liquor outfits.

Hazare came across the work of one Vilasrao Salunke, a resident of Saswad near Pune who had started a novel project of water management through watershed development in a joint venture with the Gram Panchyat. Hazare visited the project and decided to implement it in Ralegan Siddhi. By keeping an eye on conserving every drop of water and preventing erosion of the fertile soil, he steered the villagers to begin working towards water conservation. At the outset, they completed 48 Nala Bunding work, contour trenches, staggered trenches, gully plugs, meadows development and of forestation of 500 hectares of land. Thereafter, they constructed five RCC weirs and 16 Gabion Weirs.
   
This resulted in increase in the ground water level. After that, Hazare along with his team worked out the cropping pattern suitable to the quality of soil and the water volume available for farming. This led to increase in the water table by making water available for 1,500 acres of land instead of 300 acres. As a natural sequel, this effort led to yielding of food-grains and the villagers became self-sufficient in terms of food. The table turned turtle – earlier there was no work available for the villagers, now manpower was required to be imported from neighbouring villages.

   

The changes in the economics brought all the villagers under one roof of unity and people voluntarily contributed in terms of labour and money to build a school, a hostel, a temple and other buildings. Mass marriages, grains bank, dairy, cooperative society, self-help groups for women and youth mandals helped develop the village in all aspects and gave a new face to it.
   
Hazare opines that proper planning of natural and human resources can result in the betterment of a person, area, village instead of exploiting such resources. He says, ``Today we all are exploiting the earthen resources like petrol, diesel, kerosene, coal and water. This can never be termed as perennial development as it is going to lead a state of destruction one day. The sources of energy are limited and hence I am concerned about the next generations. Today many of the villages of almost every state are feeling the brunt of water shortage. Building concrete jungles does not mean development as Gandhiji had rightly said.
Creation of a human idol should be the main objective rather than creating towering buildings. Surely, one needs to live for oneself and the family but simultaneously one owes something to your neighbour, your village and your nation too. For this, you need an idol who could lead to this goal. Such leadership is not created by power or money but only by virtues like pure thinking, matching action and willingness to sacrifice. It is the thumb rule of farming that – When a seed buries itself, it leads to a better yield. in order to get better yield of grains, one single grain needs to burry itself.

The society needs such volunteers who are ready to get buried in selfless service for the better future of the society.’’
Hazare’s Ralegan Siddhi became the first role model of an ideal village and has become a tourist spot for many visitors across the nation, since it shows the metamorphoses from the worst village to an ideal village. Visitors include politicians, researchers, social workers and students. Four postgraduate students have completed Ph. D. thesis on Ralegan Siddhi.
Social Life
Anna rightly thought that Development is marred by corruption and started a new venture in 1991 called Bhrashtachar Virodhi Jan Aandolan (BVJA) or public movement against corruption. It was found that some 42 forest officers had duped the state government for crores of rupees through corruption in confederacy. Hazare submitted the evidences to the government but the latter was reluctant to take action against all these officers as one of the ministers of the ruling party was involved in the scam. A distressed Hazare returned the Padmashree Award to the President of India and also returned the Vriksha Mitra Award given by then prime minister of India Rajiv Gandhi.
   
He further went on an indefinite hunger strike in Alandi on the same issue. Finally, the government woke up from deep slumber and took action against the culprits. Hazare’s sustained campaign on this issue had a great effect - six of the ministers were forced to resign and more than 400 officers from different government offices were sent back to home.

   
Hazare realized that it was not enough to merely take action against fraudulent ministers or officers but to change the entire system that was studded with loopholes. Hence, he campaigned for the Right to Information Act. The state government turned a blind eye towards the pleas in this regard and so he first agitated in the historical Azad Maidan in Mumbai in the year 1997. To create mass public awareness about RTI amongst the youth, Hazare traveled extensively throughout the state. The government kept promising that RTI Act would be made but never raised this issue in the house or the state assembly. Hazare did not relent – he agitated at least ten times.
.
Finally, again he went on an indefinite hunger strike at Azad Maidan in the last week of July 2003. At last, the President of India signed the draft of the Right to Information Act after his 12-day-long hunger strike and ordered the state government to implement it with effect from 2002. The same draft was considered as the base document for the making of the National Right to Information Act-2005.

After the implementation of the RTI Act-2005, Hazare travelled for more than 12,000 Kms across the state creating awareness about the Act. In the second phase, he interacted with more than one lakh college students and also conducted mass public meetings across 24 districts of the state. The third phase included daily 2-3 public meetings in more than 155 tehsil places. In this massive campaign, posters, banners were displayed and more than one lakh booklets of the provisions of the Act were distributed at a nominal price.

This created enough of awareness and people were educated on the issue of rights of citizens.

   
Hazare deservedly won the coveted Padmashree and then Padmabhushan. Care International of the USA, Transparency International, Seoul (South Korea) also felicitated him. Apart from this, he received awards worth Rs 25 lakh and donated the entire amount for the Swami Vivekananda Kritadnyata Nidhi (social gratitude fund). Out of the two lakh rupees received from the above amount, mass marriages are carried of at least 25-30 poor couples every year.

That Hazare has given his life for social betterment is reflected thus: ``I do have my home in the village but I have not entered it for the past 35 years. I have implemented schemes costing more than several crores of rupees but I do not have bank balance. Last 12 years I have been working in the field of eradication of corruption. This movement is run entirely by public support without and grants or sponsorships. I appeal for money wherever I go for a public meeting and urge them to contribute generously. The same money I use to carry out my campaigns. The money collected at such public meetings is counted in front of the villagers and my volunteers issue a receipt of the same on the spot.’’
   

He further states that, ``The movement that we started many years back without a penny in wallet, has spread its wings in all the 33 districts and 252 tehsils of the state. Hence we have been instrumental in offering rights to local bodies like Gramsabha, preventing red-tapism and initiating the law of transfers. This has prevented corruption on a large scale. This has also resulted in offering social justice to the economically backward class. The Union Government keeps on making various schemes for poor people in availing kerosene, LPG and pulses on ration card but the middlemen keep on gulping the subsidies of the same. Our efforts made these necessities available to the poor.’’

The state government promoted opening of cooperative societies, credit societies & urban banks. Believing in the principles of cooperative sector, the utmost lower class of the society invested their savings with such cooperative societies. However, the directors of such societies devoured the money and failed to pay back the basic amount to the members of the societies. This created havoc and people were duped for crores of rupees and did not have money for the marriages of their daughters or for medical treatment. Hazare agitated for over eight months. The result was that more than Rs 125 crore was recovered from defaulters and the members of such societies heaved a sigh of relief. Recovery of around Rs. 400 crores is in the pipeline.

   
In the future, the BVJA will work for the decentralisation of power and laws related to the same. Says Hazare, ``we have decided to develop centers to create awareness amongst people about govt. schemes and train activists to know the modus operandi of corruption in each sector. As the state government has decided to set up committees at almost every nodal point like state, district, tehsil, and village level with one member on such committee represented by our organisation. We have trained more than 400 volunteers to work on such committees.’’

Actually the government should train the members of NGOs who can work in the sector of prevention of corruption. Then and then only we can dream of corruption-free state, concludes Hazare.